ओप्पो रेनो 8 के लीक हुए रेंडर्स, वनप्लस 10 प्रो जैसा ही होगा डिजाइन
ओप्पो ने अपनी रेनो 7 सीरीज के सक्सेसर ओप्पो रेनो 8 पर काम करना शुरू कर दिया है। इस स्मार्टफोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस Weibo पर सामने आए हैं । लीक हुए रेंडर्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन का डिजाइन वनप्लस 10 प्रो जैसा होगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द ही चीन में लॉन्च किया जा सकता है।
कैसा दिखेगा ओप्पो रेनो 8?
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन के फ्रंट में पंच होल कटआउट मिलेगा। कैमरा सेटअप का डिजाइन, लेंस का प्लेसमेंट और LED फ्लैश रेंडर्स में वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 10 प्रो की तरह दिख रहा है। हालांकि, इसमें हैसलब्लैड ब्रांडिंग नहीं की गई है। यहां तक कि टेक्सचर वाले ब्लैक कलर का बैक पैनल भी उसी फोन की तरह दिखाई दे रहा है, जैसा कि वनप्लस के स्मार्टफोन में होता है।
हैंडसेट में होगी 6.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ओप्पो रेनो 7 जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे। यह स्मार्टफोन FHD+ रिज़ॉल्यूशन वाले 6.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसकी डिस्प्ले के 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आने की संभावना है। बैटरी पॉवर की बात करें तो इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।
हैंडसेट में हो सकता है 50 मेगापिक्सल का कैमरा
लीक के अनुसार, ओप्पो रेनो 8 के पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 प्राइमरी लेंस दिया जा सकता है। इसके अलावा दो अन्य लेंस भी होंगे, जिनका खुलासा अभी नहीं हुआ है। यह फोन ऑक्टा कोर चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित कलरOS पर चलता है।
क्या हो सकती है ओप्पो रेनो 8 की कीमत?
ओप्पो रेनो 8 की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की स्पष्ट जानकारी लॉन्चिंग के दौरान सामने आएगी। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 30,000 रुपये तक हो सकती है। ओप्पो रेनो 8 सीरीज में रेनो 8, रेनो 8 प्रो, रेनो 8 प्रो प्लस स्मार्टफोन्स आ सकते हैं। चीन में लॉन्च करने के बाद इन तीनों स्मार्टफोन्स को कंपनी वैश्विक बाजार में पेश कर सकती है। बता दें कि वनप्लस 10 प्रो की शुरूआती कीमत 66,999 रुपये है।