28 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है वनप्लस 10R स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स
चाइनीज वनप्लस कंपनी अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 10R लॉन्च करने के लिए तैयार है। दरअसल, कंपनी की तरफ से 28 अप्रैल को लॉन्च इवेंट आयोजित किया जा रहा है। कंपनी की तरफ से आयोजित इस इवेंट में वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट, नॉर्ड बड्स के साथ 10 सीरीज का एक फोन शामिल है, जो 10R हो सकता है। फिलहाल, कंपनी की तरफ से किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है।
अमेजन पर वनप्लस 10R की झलक का दावा
जानकारी के मुताबिक, वनप्लस 10R स्मार्टफोन को गलती से अमेजन के विज्ञापन पर देखा गया। इसे सबसे पहले एक ट्विटर यूजर @rudransh116 ने देखा। ट्वीट में वनप्लस के नए स्मार्टफोन की झलक दिखाई दे रही है, जो मौजूदा फोन की तरह नहीं है।
ट्विटर यूजर रूद्रांश का ट्वीट
भारत में वनप्लस 10R की चल रही टेस्टिंग
पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में वनप्लस 10R की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। माना जा रहा था कि वनप्लस 10 प्रो लॉन्च होने के बाद ही वनप्लस 10R की लॉन्चिंग भी आधिकारिक हो जाएगी। आपको बता दें, नए स्मार्टफोन वनप्लस 10R का कोडनेम 'पिकल' रखा गया है। वनप्लस 10R के फीचर्स से जुड़ी अभी सही-सही जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि 28 अप्रैल को वनप्लस 10R लॉन्च होगा।
हैंडसेट में हो सकती है 6.7-इंच फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले
वनप्लस 10R में 6.7-इंच फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले है, जिसके 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। इसमें कम से कम 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज हो सकता है। इसके दो मॉडल में आने की उम्मीद है- एक 4,500mAh की बैटरी और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ, जबकि दूसरा 5,000mAh की बैटरी और 80W चार्ज के साथ। अन्य स्मार्टफोन्स की तरह वनप्लस 10R भी रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।
पीछे से कुछ इस तरह दिखेगा वनप्लस 10R
वनप्लस 10R स्मार्टफोन के पीछे एक बड़ा कैमरा मॉडयूल है, इसमें प्राइमरी सेंसर को देखा जा सकता है। इसके अलावा दो और कैमरे के साथ LED फ्लैश दिखेगी। वहीं, फ्रंट पैनल पर मिलने वाली सेल्फी कैमरे की बात करें तो अभी तक इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। इस स्मार्टफोन के किनारे घुमावदार दिखाए गए हैं, इसके अलावा इस फोन के पीछे वनप्लस का लोगो देखा जा सकता है।
फोन में है मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट
बाकी फीचर्स की बात करें तो नए वनप्लस फोन को मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट द्वारा संचालित किया जा सकता है, जिसे 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह एंड्रॉयड 12 आधारित ऑक्सीजनOS कस्टम स्किन आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चल सकता है। इस फोन में स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी ऑडियो, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
वनप्लस 10R की कीमत
कंपनी ने जब वनप्लस 9R लॉन्च किया था, तब इसकी शुरूआती कीमत 39,999 रुपये रखी गई थी। इससे ही उम्मीद लगाई जा रही है कि वनप्लस 10R की कीमत 9R से ज्यादा मतलब 45,000 रुपये तक हो सकती है।