भारत में 28 अप्रैल को लॉन्च होगा वनप्लस 10R स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स
क्या है खबर?
वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 10R लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने इस बात का खुलासा किया है कि वह 28 अप्रैल को वनप्लस 10R और वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट को लॉन्च करेगी।
वनप्लस 10 प्रो 5G के बाद अब वनप्लस 10R 5G को भारत में लॉन्च किया जा रहा है जो कि कंपनी का इस साल का दूसरा फ्लैगशिप होगा।
बता दें कि 150w चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला फोन होगा।
जानकारी
कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी
कंपनी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक टीजर किया है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि वनप्लस 10R दो मॉडल में होगा। पहला बेस वेरिएंट 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ तो दूसरा 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
ट्विटर पोस्ट
ये रहा वनप्लस कंपनी का ट्वीट
Stay on top of your day, Stay in charge.
— OnePlus India (@OnePlus_IN) April 14, 2022
Experience the speed you need in life with the 150W SUPERVOOC and 80W SUPERVOOC Fast Charging of OnePlus10R. Launch on 28 April, 2022. Stay tuned!
Know more: https://t.co/WaA8u6p3se#MorePowerToYou pic.twitter.com/2lI7gOP1jV
डिस्प्ले
हैंडसेट में हो सकती है 6.7-इंच फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले
वनप्लस 10R में 6.7-इंच फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।
इसमें कम से कम 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है।
ट्वीट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन दो मॉडल में आएगा- एक 4,500mAh की बैटरी और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ, जबकि दूसरा 5,000mAh की बैटरी और 80W चार्ज के साथ।
अन्य स्मार्टफोन्स की तरह वनप्लस 10R भी रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।
डिजाइन
इस तरह दिख सकता है वनप्लस 10R स्मार्टफोन
वनप्लस 10R स्मार्टफोन के पीछे एक बड़ा कैमरा मॉडयूल है, इसमें प्राइमरी सेंसर को देखा जा सकता है। इसके अलावा दो और कैमरे के साथ LED फ्लैश दिखेगी।
इस स्मार्टफोन के किनारे घुमावदार दिखाए गए हैं, इसके अलावा इस फोन के पीछे वनप्लस का लोगो देखा जा सकता है।
हुड के तहत, फोन को मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट द्वारा संचालित किया जा सकता है, जिसे 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
डिस्प्ले
वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट में होगी 6.95 इंच की LCD डिस्प्ले
वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट में 6.59 इंच की FHD+(1,080x2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले होगी, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश 90Hz या इससे ज्यादा हो सकता है।
इस डिवाइस को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC द्वारा संचालित किया जा सकता है, जिसे 6GB या 8GB रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें 128GB या 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा भी हो सकती है।
यह स्मार्टफोन ब्लैक समेत दो या तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
कैमरा
वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट में होगा 64 मेगापिक्सल का कैमरा
ऐसा माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप होगा। जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन फीचर से लैस होगा।
वहीं इस स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है, जो सोनी IMX471 सेंसर से लैस होगा।
जानकारी
जानें क्या होगी दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत
कंपनी की तरफ से अभी दोनों ही फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि वनप्लस 10R की कीमत 40,000 रुपये हो सकती है। वहीं, वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट 20,000 रुपये हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
साल 2018 मे वनप्लस कंपनी का वनप्लस 6 कम समय मे सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि 22 दिनों में कंपनी इस हैंडसेट के 10 लाख से ज्यादा यूनिट बेची थी।