नेटफ्लिक्स के ऐड-सपोर्टेड प्लान में नहीं देख सकेंगे ऑफलाइन कंटेंट- रिपोर्ट
नेटफ्लिक्स अपना यूजरबेस बढ़ाने के लिए एक ऐड-सपोर्टेड प्लान ला सकती है और इससे जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं। अब पता चला है कि इस नए ऐड-सपोर्टेड प्लान का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को ऑफलाइन मूवीज या वेब सीरीज देखने का विकल्प नहीं मिलेगा। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, नए प्लान का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स बाकी प्लान्स के सब्सक्राइबर्स की तरह वीडियो कंटेंट डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। नेटफ्लिक्स का ऐड-सपोर्टेड प्लान अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च हो सकता है।
नेटफ्लिक्स आईफोन ऐप में मिला नया कोड
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स की आईफोन ऐप में नया कोड देखने को मिला है। इस कोड के चलते संकेत मिले हैं कि ऐड-सपोर्टेड टियर के लिए डाउनलोड्स का विकल्प डिसेबल होगा। डिवेलपर स्टीव मॉसर ने बताया है कि ऐड-सपोर्टेड टियर के अलावा बाकी नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स को 'डाउनलोड्स' विकल्प मिलता रहेगा। हालांकि, नेटफ्लिक्स ने नए प्लान और इसके साथ किए जाने वाले बदलावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
कंटेंट के बीच में दिखाए जाएंगे ऐड-ब्रेक्स
माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप के बाद नेटफ्लिक्स जो सस्ता प्लान लाने की योजना बना रही है, उसमें वीडियो कंटेंट के बीच में विज्ञापन और ऐड-ब्रेक्स दिखाए जाएंगे। डिवेलपर ने बताया कि दूसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की तरह ही यूजर्स को ये ऐड स्किप करने का विकल्प नहीं मिलेगा और ऐड-ब्रेक्स के दौरान प्लेबैक कंट्रोल्स काम नहीं करेंगे। ऑफलाइन स्ट्रीमिंग का विकल्प ना मिलने के चलते यूजर्स अन्य प्लान्स का चुनाव कर सकते हैं।
प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक बढ़ाने की कोशिश
ऐड-सपोर्टेड प्लान के साथ नेटफ्लिक्स की कोशिश OTT प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक बढ़ाने की है। आपको बता दें, भारत में नेटफ्लिक्स चार मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान्स ऑफर करती है। इन मोबाइल, बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान्स की क्रम से कीमत 149 रुपये, 199 रुपये, 499 रुपये और 649 रुपये है। पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऐड-सपोर्टेड प्लान में सब्सक्राइबर्स के लिए सारा कंटेंट उपलब्ध नहीं होगा और कुछ फीचर्स में कटौती की जा सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
नेटफ्लिक्स को भारत में जनवरी, 2016 में लॉन्च किया गया। छह साल से अधिक की स्ट्रीमिंग के बाद, यह देश में तीसरी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सेवा है। एक रिसर्च फर्म ने दावा किया है कि भारत में लगभग 55 लाख नेटफ्लिक्स यूजर्स हैं।
सब्सक्राइबर्स के लिए क्या बदलेगा?
कंपनी ने बेशक प्लान से जुड़ी जानकारी नहीं दी है, लेकिन समझना मुश्किल नहीं है कि नेटफ्लिक्स में विज्ञापन दिखाए जाएंगे। हालांकि, देखना होगा कि ऐड-सपोर्टेड टियर पूरी तरह फ्री होगा या फिर इसके लिए अन्य स्टैंडर्ड प्लान्स के मुकाबले कम भुगतान करना होगा। बता दें, कई स्ट्रीमिंग सेवाएं फ्री में सीमित कंटेंट दिखाती हैं, जिसपर विज्ञापन दिखाए जाते हैं और ये विज्ञापन हटाने और प्रीमियम कंटेंट के ऐक्सेस के लिए भुगतान करना पड़ता है।
माइक्रोसॉफ्ट के अलावा इन कंपनियों से चर्चा
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी नए ऐड-सपोर्टेड टियर के लिए गूगल और NBC यूनिवर्सल से बात कर रही है। इन दोनों फर्म्स की ओर से नेटफ्लिक्स वीडियोज पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं। वहीं, रोकु (Roku) भी इस प्लान को लेकर स्ट्रीमिंग कंपनी से बात कर रही है। बता दें, लगातार सब्सक्राइबर्स कम होने और घटती कमाई के चलते नेटफ्लिक्स को दो बार में अपने 450 कर्मचारियों को निकालना पड़ा है।