नेटफ्लिक्स लाई नया किड्स मिस्ट्री बॉक्स फीचर, लैंग्वेज एक्सेसिबिलिटी टूल्स में सुधार
लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में बच्चों के लिए एक खास फीचर शामिल किया गया है। टीवी यूजर्स के लिए आए किड्स मिस्ट्री बॉक्स नाम के इस फीचर की मदद से बच्चों को उनकी पसंदीदा सीरीज और फिल्में खोजने का मजेदार और सुरक्षित अनुभव मिलेगा। किड्स मिस्ट्री बॉक्स फीचर ग्लोबली सभी नेटफ्लिक्स टीवी यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। इसके अलावा कंपनी लैंग्वेज एक्सेसिबिलिटी टूल्स के लिए नई भाषाओं का सपोर्ट भी लेकर आई है।
बच्चों के लिए नए शो और मूवीज खोजना आसान
नेटफ्लिक्स ने बताया है कि यूजर्स को नए किड्स मिस्ट्री बॉक्स फीचर के साथ बच्चों के लिए नए शो और मूवीज खोजने का आसान और बेहतर विकल्प दिया जा रहा है। इस फीचर के साथ स्क्रीन पर एक नई मूवी या फिर शो का रिकमेंडेशन दिया जाएगा। किड्स मिस्ट्री बॉक्स के साथ ढेर सारे टाइटल्स में से स्क्रॉल कर किसी एक का चुनाव नहीं करना होगा और अपने आप सुझाव दिए जाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
नेटफ्लिक्स ने नवंबर, 2021 में गेमिंग सेक्टर में कदम रखा और स्ट्रेंजर थिंग्स समेत पांच गेमिंग टाइटल्स लेकर आई। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 के आखिर तक नेटफ्लिक्स की योजना 30 नए गेमिंग टाइटल्स रिलीज करने की है।
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया फीचर
नया किड्स मिस्ट्री बॉक्स फीचर इस्तेमाल करने के लिए टीवी में नेटफ्लिक्स ऐप इंस्टॉल होनी चाहिए। नेटफ्लिक्स ओपेन करने के बाद आपको किड्स प्रोफाइल में लॉग-इन करना होगा। यहां होमपेज पर सबसे ऊपर किड्स 'फेवरेट्स रो' दिखाई देगी। आखिर में आपको स्पार्कली 'मिस्ट्री बॉक्स' पर जाना होगा, जिसके बाद एक टाइटल दिखाया जाएगा, जिसे अब तक नहीं देखा गया है। यानी कि जो शोज पहले ही देखे जा चुके हैं, उनके सुझाव नहीं दिए जाएंगे।
लैंग्वेज एक्सेसिबिलिटी टूल्स में सुधार
ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे (GAAD) के मौके पर नेटफ्लिक्स ने घोषणा की है कि सुनने में अक्षम यूजर्स के लिए ऑडियो डिस्क्रिप्शंस (AD) और सबटाइटल्स (SDH) फीचर अब नई भाषाओं में उपलब्ध होंगे। इस महीने से शुरू होकर साल 2023 तक नेटफ्लिक्स ऑडियो डिस्क्रिप्शंस और सबटाइटल्स 20 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध होंगे, जिनमें स्पेनिश, पुर्तगाली और फ्रेंच भी शामिल हैं। कंपनी को उम्मीद है कि इस बदलाव के साथ ज्यादा यूजर्स कंटेंट ऐक्सेस कर पाएंगे।
शोज और फिल्मों पर दिखाए जाएंगे बैज
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने बताया है कि वेब और iOS पर AD और SDH वाली फिल्मों और शोज को खोजना आसान हो, इसके लिए उनपर नए बैज दिखाए जाएंगे। ऐसे यूजर्स के लिए नेटफ्लिक्स ने अपना पहला कलेकशन 'सेलिब्रेटिंग डिसेबिलिटी विद डाइमेंशन' लॉन्च किया है। इस कलेक्शन में 50 से ज्यादा शोज और फिल्में शामिल हैं, जिनके कैरेक्टर्स और स्टोरीज डिसेबिल लोगों की जिंदगी से जुड़ी हैं और उन्हें प्रेरित करती हैं।
स्क्रीन पर दिख रहीं जिंदगियों से जुड़ने का अनुभव
कंपनी ने कहा, "हमारी SDA और AD लैंग्वेज उपलब्धता 20 से ज्यादा भाषाओं में बढ़ाते हुए हमें उम्मीद है कि सभी मेंबर्स को स्क्रीन पर दिखने वाली जिंदगियों से जुड़ने का अनुभव मिलेगा, भले ही वे कहीं से भी आते हों, कोई भी भाषा बोलते हों और उनके पास कोई भी क्षमता हो।" वहीं, किड्स मिस्ट्री बॉक्स फीचर बॉस बेबी: बैक इन द क्रिब, गैबीज डॉलहाउस, बैक टू द आउटबैक, जुरासिक वर्ल्ड कैंप क्रेटासियस जैसे ढेरों टाइटल्स के सुझाव देगा।
घट रहा है नेटफ्लिक्स का यूजरबेस
OTT प्लेटफॉर्म के लिए फिलहाल चुनौतीपूर्ण वक्त चल रहा है और इसका यूजरबेस लगातार कम हो रहा है। पिछले एक दशक में पहली बार इसका रेवन्यू और सब्सक्राइबर काउंट दोनों कम हुए हैं। वहीं, डिज्नी+ के सब्सक्राइबर्स 2022 में बढ़े हैं और इसने 79 लाख नए यूजर्स जुटाए हैं। यूजरबेस बढ़ाने के लिए कंपनी जल्द पेड पासवर्ड शेयरिंग फीचर ला सकती है। इसके अलावा सस्ता ऐड-सपोर्टेड प्लान भी साल के आखिर तक आ सकता है।