
27 मई को अमेजन प्राइम पर आएगी टाइगर की 'हीरोपंती 2'
क्या है खबर?
अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में टाइगर के साथ तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार नजर आए हैं।
बड़े कलाकारों के सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई है।
अब मेकर्स ने फिल्म की डिजिटल रिलीज की घोषणा कर दी है। यह फिल्म 27 मई को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
अमेजन प्राइम ने ट्विटर पर दी जानकारी
अमेजन प्राइम ने ट्विटर पर फिल्म की डिजिटल रिलीज की घोषणा की है।
अमेजन प्राइम ने अपने पोस्ट में लिखा, 'ये ट्रेंड मैं कर लेता हूं, आप 27 मई को 'हीरोपंती 2' अमेजन प्राइम पर देख लेना।'
मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टाइगर और तारा की जुगलबंदी देखते ही बन रही है।
इस वीडियो में टाइगर ने कहा, "हमारा तो चलता रहेगा, लेकिन आप 27 मई से 'हीरोपंती 2' देखना ना भूलें सिर्फ अमेजन प्राइम वीडियो पर।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अमेजन प्राइम का पोस्ट
Yeh trend main kar leta hoon, aap May 27 ko jaake #Heropanti2OnPrime dekh lena 😤 pic.twitter.com/eXP92VXwyv
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) May 25, 2022
बयान
फिल्म की डिजिटल रिलीज को लेकर क्या बोले टाइगर?
फिल्म की डिजिटल रिलीज को लेकर टाइगर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा, "फिल्म 'हीरोपंती 2' एक एंटरटेनर है और मुझे अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, क्योंकि यह हमें दुनियाभर में मौजूद फिल्म प्रेमियों तक पहुंचने में मदद करता है। ढेर सारे एक्शन, रोमांस और ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद करेंगे। मुझे फिल्म में काम करने में बहुत मजा आया।"
कमाई
बॉक्स ऑफिस पर विफल हुई 'हीरोपंती 2'
'हीरोपंती 2' को लेकर जिस तरह की उम्मीदें थीं, वे उम्मीदें फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर आते ही टूट गईं। 'हीरोपंती 2' ने ओपनिंग डे को 6.50 करोड़ रुपये कमाए थे।
इसके बाद ओपनिंग वीकेंड में यह फिल्म मात्र 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई। जैसे-तैसे एक सप्ताह बाद फिल्म की कमाई का आंकड़ा 23.60 करोड़ रुपये तक पहुंचा।
अभी तक इस फिल्म ने केवल 24.45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
कहानी
साइबर क्राइम पर आधारित है फिल्म की कहानी
'हीरोपंती 2' में टाइगर ने बबलू रानावत की भूमिका निभाई है। साइबर क्राइम पर आधारित फिल्म की कहानी युवाओं को ध्यान में रखकर लिखी गई है।
इसमें नवाजुद्दीन को साइबर संसार के माफिया के तौर पर दिखाया गया है। लैला बने नवाजुद्दीन की हरकतों के कारण देश को काफी नुकसान झेलना पड़ता है।
ऐसी परिस्थितियों में हीरो के रूप में टाइगर की एंट्री होती है। फिर टाइगर और नवाजुद्दीन के बीच जंग शुरू होती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अभिनेता टाइगर ने 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' से ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। बॉक्स ऑफिस के पैमाने पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसके उलट 'हीरोपंती 2' सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरस गई।