क्या अक्षय कुमार की 'मिशन सिंड्रेला' OTT सीरीज में होगी तब्दील?
अक्षय कुमार काफी समय से अपनी फिल्म 'मिशन सिंड्रेला' को लेकर छाए हुए हैं। हाल में खबर आई थी कि फिल्म सीधे OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे एक सिर्फ फिल्म के तौर पर नहीं, बल्कि OTT सीरीज के तौर पर भी दर्शकों के बीच लाया जाएगा। फिल्म को OTT सीरीज में तब्दील करने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, इस संबंध में कुछ भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
अक्षय की OTT डेब्यू की तरह इस प्रोजेक्ट को भुनाना चाहते हैं मेकर्स
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अक्षय की 'मिशन सिंड्रेला' को एक लिमिटेड OTT सीरीज के तौर पर रिलीज करने पर विचार किया जा रहा है। मेकर्स इस प्रोजेक्ट को अक्षय की OTT डेब्यू की तरह देख रहे हैं। खबरों की मानें तो मेकर्स को लगता है कि एक सीरीज के जरिए वह लंबे समय तक दर्शकों का ध्यान खींच सकते हैं। उन्हें इस बात की उम्मीद है कि सीरीज को दर्शकों की बेहतर प्रतिक्रिया मिलेगी।
क्या OTT सीरीज और फिल्म दोनों प्रारूपों में आएगा यह प्रोजेक्ट?
ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि मेकर्स 'मिशन सिंड्रेला' को फिल्म और शो दोनों प्रारूपों में रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो निर्माता दर्शकों को फिल्म और सीरीज दोनों फॉर्मेट का विकल्प देना चाहते हैं। इससे यह होगा कि दर्शक अपनी सहूलियत के अनुसार इस प्रोजेक्ट से जुड़ पाएंगे। इसलिए वे इसे एक फिल्म के साथ-साथ एक OTT सीरीज के रूप में रिलीज करने का मन बना रहे हैं।
पहली बार साथ दिखेंगे अक्षय और रकुल प्रीत सिंह
'मिशन सिंड्रेला' में रकुल प्रीत सिंह और सरगुन मेहता प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसमें अक्षय और रकुल प्रीत की जोड़ी पहली बार दिखाई देगी। इसका निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है। वह अक्षय की फिल्म 'बेल बॉटम' के निर्देशक भी थे। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में अक्षय बच्चों का अपहरण करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए मिशन को अंजाम देते हुए नजर आएंगे। फिल्म को जैकी भगनानी और वाशु भगनानी द्दारा प्रोड्यूस किया जाएगा।
ऑरिजनल फिल्म की ऐसी है कहानी
'सिंड्रेला' 2018 में रिलीज हुई हिट तमिल साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'रत्सासन' की हिंदी रीमेक है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे फिल्म का अहम पात्र अरुण फिल्म निर्माता बनने के सपने को छोड़ देता है और अपने पिता की मृत्यु के बाद एक पुलिस अधिकारी की नौकरी करता है। वह एक साइको किलर को ट्रैक करने की कोशिश करता है, जो छात्राओं को निशाना बनाता है। इसमें अमला पॉल, अम्मू अभिरामी और काली वेंकट अमह भूमिकाओं में दिखे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अक्षय इससे पहले कई रीमेक फिल्मों के प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं। अक्षय ने 'कंचना' की हिंदी रीमेक 'लक्ष्मी' में काम किया था, जो 2020 में रिलीज हुई थी। वह 'बच्चन पांडे' में दिखे हैं , जो तमिल फिल्म 'जिगरथंडा' की हिंदी रीमेक है।