ऐपल ने 20 साल बाद बंद किया आईपॉड, स्टॉक रहने तक मिलेगा आखिरी मॉडल
ऐपल ने आधिकारिक तौर पर आईपॉड को बंद करने का ऐलान किया है। इस लोकप्रिय आईपॉड प्रोडक्ट को प्रभावी ढंग से समाप्त कर दिया गया है, जो दो दशकों से चला आ रहा था। साल 2001 में पहले आईपॉड लॉन्च के साथ यह सफर शुरू हुआ था और साल 2019 में पेश हुए आईपॉड टच के साथ खत्म जाएगा। ऐपल के मुताबिक, आईपॉड का एक्सपीरिंयंस ऐपल के अन्य प्रोडक्ट में मिलता रहेगा।
किस वजह से बंद हो रहा आईपॉड?
तकनीक की इस दुनिया में रोज नए-नए अपग्रेड आते रहते हैं, जिसकी वजह से पुराने बेस को भुला दिया जाता है। आईफोन पर मिलने वाले अपग्रेड ने धीरे-धीरे आईपॉड के एक्सपीरियंस को खत्म कर दिया है। इन सबकी वजह से आईपॉड की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिलने लगी। इसके अलावा आईपॉड के म्यूजिक प्लेयर को अपडेट करने में कंपनी की भी दिलचस्पी न के बराबर होने लगी, जो इसे बंद करने की बड़ी वजह हो सकती है।
आईपॉड के बिना, आईफोन नहीं होता- टोनी फेडेल
आईपॉड का आविष्कार करने का श्रेय टोनी फेडेल को जाता है, जिन्होने कहा, "अगर आईपॉड का अविष्कार न होता तो, आईफोन नहीं होता।" आगे उन्होंने कहा, "आईपॉड पर काम करने वाली टीम को पता था कि आईफोन के आने से आईपॉड की लोकप्रियता कम हो जाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आईफोन कई अन्य काम करते हुए संगीत चलाने या स्ट्रीमिंग करने में पूरी तरह से सक्षम है, इसलिए ग्राहक का ध्यान इसी तरफ जाएगा।"
ऐसा रहा आईपॉड का सफर
पिछले 20 वर्षों में ऐपल ने कई फीचर्स पेश किए हैं, जिसमें टच सरफेस, क्लिक व्हील और आईपॉड नैनो लाइन से शुरू होने वाले एकीकृत बटन के साथ फ्लैश मेमोरी फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने स्ट्रीमिंग से पहले आईट्यून्स म्यूजिक स्टोर ने यूजर्स को म्यूजिक खरीदने और सिंक की अनुमित दे दी थी। साल 2007 में आईफोन के अनावरण के साथ आईपॉड को पहली बार मोबाइल फोन की तरह पेश किया गया था।
आईपॉड टच की कीमत है 19,600 रुपये
मौजूदा समय में 7वीं पीढ़ी का आईपॉड टच 2019 में लॉन्च किया गया था, जिसे कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए पेश किया था। डिजाइन के लिहाज से, यह 6वीं पीढ़ी के मॉडल से अलग नहीं दिखता है। म्यूजिक प्लेयर में 4.0 इंच रेटिना टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ A10 फ्यूजन चिप द्वारा संचालित है। इसमें 256GB तक स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत भारत में 19,600 रुपये है। स्टॉक खत्म होते ही आईपॉड बाजार से गायब हो जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
लॉन्च के 5.5 साल बाद ऐपल के आईपॉड ने सोनी वॉकमैन को हराकर इतिहास रचा था। उस दौरान 10 करोड़ आईपॉड बेचे गए थे, जो सबसे तेजी से बिकने वाला म्यूजिक प्लेयर बना था, जिसमें 1,000 गानों का संग्रह था।