Page Loader
थप्पड़ कांड के बाद नेटफ्लिक्स ने रोकी विल स्मिथ की फिल्म 'फास्ट एंड लूज'
नेटफ्लिक्स ने रोकी विल स्मिथ की फिल्म 'फास्ट एंड लूज'

थप्पड़ कांड के बाद नेटफ्लिक्स ने रोकी विल स्मिथ की फिल्म 'फास्ट एंड लूज'

Apr 03, 2022
09:01 pm

क्या है खबर?

हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने जब से ऑस्कर में क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा, वह लगातार विवादों में हैं। अब भले ही उन्होंने ऑस्कर अकेडमी और क्रिस से माफी मांग ली हो, लेकिन उनकी इस हरकत की काफी आलोचना हो रही है। पिछले दिनों इस वजह से स्मिथ को अकेडमी से इस्तीफा देना पड़ा। अब खबर है कि नेटफ्लिक्स ने स्मिथ अभिनीत फिल्म 'फास्ट एंड लूज' को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।

रिपोर्ट

क्या स्मिथ के हाथ से निकल जाएगी फिल्म?

द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, नेटफ्लिक्स काफी समय से स्मिथ को लेकर एक्शन फिल्म 'फास्ट एंड लूज' पर काम कर रहा था, लेकिन थप्पड़ कांड के बाद इस फिल्म का काम रोक दिया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि या तो नेटफ्लिक्स अपनी यह फिल्म पूरी तरह से डिब्बाबंद कर देगा या फिर इसे स्मिथ के बजाय किसी और स्टार के साथ बनाया जाएगा। स्मिथ को फिल्म में लेकर OTT प्लेटफॉर्म विवाद में नहीं पड़ना चाहता।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

'फास्ट एंड लूज' के निर्देशक डेविड लीच थे, लेकिन ऑस्कर समारोह से एक हफ्ते पहले उन्होंने इस प्राजेक्ट से कदम पीछे खींच लिए और रयान गोसलिंग अभिनीत फिल्म 'द फॉल गाय' को चुना। इसके बाद नेटफ्लिक्स ने नए निर्देशक की तलाश शुरू कर दी थी।

फिल्म

'बैड बॉयज 4' से भी कट सकता है पत्ता

पहली बार स्मिथ को अपने कारनामे के चलते किसी प्रोजेक्ट से बाहर किया जा रहा है। सूत्रों ने तो यह भी बताया कि सोनी पिक्चर्स ने 'बैड बॉयज 4' का काम भी कुछ समय के लिए रोक दिया है। इस फिल्म में स्मिथ की वापसी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब इसमें भी उनकी मौजूदगी पक्की नहीं है। लिहाजा इस खबर से ना सिर्फ स्मिथ, बल्कि उनके प्रशंसक भी बेशक निराश हो जाएंगे।

माफीनामा

अकेडमी से इस्तीफा दे चुके हैं स्मिथ

स्मिथ ने बीते दिन एक स्टेटमेंट जारी कर लिखा, 'मैं अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं और बोर्ड के उचित समझे जाने वाले किसी भी परिणाम को स्वीकार करूंगा। मैंने जो कुछ किया, वह चौंकाने वाला, तकलीफदेह और माफ ना करने के काबिल है।' स्मिथ ने लिखा, 'मुझे अहसास है कि मैंने अकेडमी के विश्वास को चोट पहुंचाई और मेरी वजह से दूसरे विजेताओं को जश्न मनाने का मौका नहीं मिल पाया।'

मामला

ऑस्कर समारोह में स्मिथ ने आखिर क्यों खोया आपा?

दरअसल, क्रिस रॉक स्टेज पर डॉक्यूमेंटरी फीचर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड देने आए थे। इस दौरान उन्होंने स्मिथ की पत्नी जेडा के बालों पर कमेंट किया। उनके गंजेपन पर कमेंट करते हुए क्रिस ने कहा था कि बाल ना होने की वजह से ही उन्हें फिल्म 'G.I Jane 2' में काम करने का मौका मिला। यह सुनते ही स्मिथ ने स्टेज पर जाकर क्रिस को तमाचा मारा और बोले कि दोबारा अपने मुंह से मेरी पत्नी का नाम मत लेना।