
कर्नाटक: भाजपा युवा मोर्चा के नेता की हत्या, तेजस्वी सूर्या ने की कार्रवाई की मांग
क्या है खबर?
कर्नाटक के धारवाड़ जिले में मंगलवार देर रात भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नेता प्रवीण कम्मर की हत्या कर दी गई।
प्रवीण के समर्थकों और प्रतिद्वंदी नेताओं के बीच झड़प हो गई थी, जिसके बाद बीच-बचाव करने पहुंचे प्रवीण को चाकू घोंप दिया गया।
हुबली पुलिस ने बताया कि कुमार की हत्या के मामले में 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
कर्नाटक पुलिस ने बताया कि कोट्टूर गांव में एक मंदिर के उत्सव के दौरान कुछ लोग नशे की हालत में हंगामा कर रहे थे।
इस समूह ने कुछ लोगों द्वारा आपत्ति जताने पर बहस शुरू कर दी, जिसके बाद प्रवीण के समर्थकों और अन्य नेताओं के बीच मारपीट शुरू हो गई और प्रवीण को चाकू घोंप दिया गया।
मृतक प्रवीण की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
निंदा
तेजस्वी सूर्या ने की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरू दक्षिण से लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने प्रवीण की मौत पर दुख जताया है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'हम BJYM धारवाड़ इकाई के कार्यकारी सदस्य और कोट्टूर ग्राम पंचायत के उपाध्यक्ष प्रवीण कम्मर की हत्या पर शोक व्यक्त करते हैं। कल देर रात राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। BJYM प्रवीण की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करता है।
हत्या
पिछले साल भी हुई थी युवा मोर्चा कार्यकर्ता की हत्या
बता दें कि पिछले साल भी दक्षिणी कन्नड़ जिले में कुछ हमलावरों ने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तरू की हत्या कर दी थी। हमलावरों ने उनके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया था और मौके से फरार हो गए थे।
प्रवीण की हत्या के बाद कर्नाटक की सियासत गरमा गई थी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपनी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया था।
चुनाव
कर्नाटक में 10 मई को होगा मतदान
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा, वहीं 13 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे।
उम्मीदवारों के नामाकंन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है और 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकता है।
2018 के चुनाव में भाजपा को 104, कांग्रेस को 80 और जनता दल सेक्युलर (JDS) को 37 सीटें मिली थीं। बता दें कि राज्य में एक मनोनीत सीट को मिलाकर कुल 225 विधानसभा सीटें हैं।