कर्नाटक: भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता की हत्या, विरोध प्रदर्शन शुरू
कर्नाटक के दक्षिणी कन्नड़ जिले में मंगलवार रात को अज्ञात हमलावरों ने भाजपा युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवार दो हमलावरों ने सुलिया तालुक के तहत आने वाले बेल्लारे गांव में मंगलवार रात करीब 9:30 बजे इस घटना को अंजाम दिया। मृतक की पहचान प्रवीण नेत्तरू के तौर पर हुई है। हत्या के विरोध में राज्य में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
कुल्हाड़ी से किया सिर पर वार
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि प्रवीण अपनी मुर्गी की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि केरल के रजिस्ट्रेशन वाली मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग उनकी तरफ बढ़ रहे हैं। वे उनसे बचने के लिए पड़ोस की दुकान की तरफ भागे, लेकिन हमलावरों ने उनके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया और मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में प्रवीण को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
मुख्यमंत्री ने की घटना की निंदा
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं हत्या के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस ने इलाके की सभी दुकानों, होटलों और दूसरे संस्थानों को बंद करवा दिया है।
पुलिस ने गठित की पांच विशेष टीमें
आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने पांच विशेष टीमों का गठन किया है, जिनमें से एक को केरल भेजा गया है। बाकी टीमें कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है और अभी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। सभी कोणों से इस हत्या की जांच की जा रही है। राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
क्या बदले की भावना में हुई प्रवीण की हत्या?
हाल ही में दक्षिण कन्नड़ जिले में एक मुस्लिम व्यक्ति मसूद की हत्या हुई थी। पुलिस को शक है कि इसी का बदला लेने के लिए प्रवीण की हत्या की गई है। मसूद की हत्या के मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।
VHP का बंद का ऐलान
भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने जिले के कडाबा, सुलिया और पुत्तुर तालुक में बुधवार को बंद का आह्वान किया है। कई दक्षिण पंथी संगठनों ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) पर हत्या का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ राज्य सरकार ने विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए बेल्लारे गांव और दूसरी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।