सिद्धारमैया ने चुनावी राजनीति छोड़ने का किया ऐलान, बोले- यह मेरा आखिरी चुनाव
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने आज ऐलान कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद वह चुनावी राजनीति छोड़ देंगे। सिद्धारमैया ने मैसूर के वरुणा में नामांकन दाखिल करते वक्त एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। बता दें कि कर्नाटक चुनावों के लिए 10 मई को मतदान होना है और 20 अप्रैल को नामांकन करने की आखिरी तारीख है। वर्तमान में सिद्धारमैया बादामी सीट से विधायक हैं।
वरुणा के लोग हमेशा मेरे साथ रहे- सिद्धारमैया
रैली में सिद्धारमैया ने कहा, "इस विधानसभा चुनाव के बाद मैं चुनावी राजनीति छोड़ दूंगा। वरुणा के लोग हमेशा मेरे साथ रहे हैं और उनके समर्थन के कारण मैं अपने राजनीतिक करियर में इस मुकाम पर पहुंचा हूं। यह आखिरी बार है जब मैं वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा भर रहा हूं।" बता दें कि सिद्धारमैया को कांग्रेस ने वरुणा विधानसभा सीट से टिकट दिया है। इसी सीट के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान उन्होंने ये बात कही।
कोलार से भी चुनाव लड़ना चाहते थे सिद्धारमैया
सिद्धारमैया को पार्टी ने केवल वरुणा सीट से टिकट दिया है। हालांकि, उन्होंने दूसरी सीट के रूप में कोलार से लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। वरुणा सिद्धारमैया की पारंपरिक सीट मानी जाती है।
मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में हैं सिद्धारमैया
कर्नाटक में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो सिद्धारमैया एक बार फिर मुख्यमंत्री बन सकते हैं। हाल ही में सिद्धारमैया समर्थक विधायकों ने इस बात को लेकर बयानबाजी भी की थी। मुख्यमंत्री पद को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच अनबन की भी खबरें हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्पष्ट किया है कि चुनाव के बाद विधायक मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे।
2018 में एक सीट से चुनाव हार गए थे सिद्धारमैया
सिद्धारमैया पहली बार 1983 में चामुंडेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे थे। वे 2013 से 2018 तक कर्नाटक के 16वें मुख्यमंत्री रहे। 2018 के विधानसभा चुनाव में सिद्धारमैया ने बादामी और चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वे केवल बादामी सीट पर ही जीत दर्ज कर सके थे। भारतीय लोक दल से राजनीति की शुरुआत करने वाले सिद्धारमैया 8 बार विधायक रह चुके हैं।
कर्नाटक में 10 मई को होगी वोटिंग
कर्नाटक में 10 मई को सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। 13 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों के नामाकंन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है और 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 2018 के चुनाव में भाजपा को 104, कांग्रेस को 80 और जनता दल सेक्युलर (JDS) को 37 सीटें मिली थीं। बता दें कि राज्य में एक मनोनीत सीट को मिलाकर कुल 225 विधानसभा सीटें हैं।