खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर दागे सवाल, पूछा- क्या आप भ्रष्टाचारियों के गठबंधन के संयोजक हैं?
क्या है खबर?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार के मामले में निशाने पर लिया और उनसे तीन सवाल पूछे।
खड़गे ने मोदी को टैग कर ट्वीट किया, 'नरेंद्र मोदी जी अडाणी की शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ किसके हैं? ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता आदि क्या आपके भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान के सदस्य है? आप इस गठबंधन के संयोजक हैं? खुद को भ्रष्टाचार विरोधी योद्धा बता इमेज मेकओवर बंद कीजिए!'
सवाल
उनको जवाब न दें जो पूछते हैं कि आप आम कैसे खाते हैं- खड़गे
खड़गे ने कर्नाटक में भाजपा पर कमीशन के आरोप, मेघालय की कथित भ्रष्टाचारी सरकार में शामिल होने और राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के घोटालों पर सवाल पूछा।
तीन सवालों के बाद ट्वीट के अंत में खड़गे ने चुटकी लेते हुए कहा, 'छप्पन इंच की छाती है तो JPC बैठाइये और 9 सालों में पहली बार सरेआम खुली प्रेस कॉन्फ़्रेंस कीजिये। हां! उनको जवाब दीजिएगा जो ये ना पूछे कि- "आप आम कैसे खाते हैं" या "आप थकते क्यों नहीं"!'
ट्विटर पोस्ट
खड़गे ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर सवाल उठाए
.@narendramodi जी
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 29, 2023
अडानी की Shell Cos में ₹20,000 Cr किसके हैं ?
ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता आदि क्या आपके “भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान” के सदस्य है ?
आप इस गठबंधन के Convenor हैं ?
खुद को Anti-Corruption Crusader बता Image Makeover बंद कीजिए!
1/3