
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की पुष्टि, तेजस्वी सूर्या ने गलती से खोला था आपातकालीन दरवाजा
क्या है खबर?
इंडिगो विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने के मामले में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि तेजस्वी सूर्या से गलती से दरवाजा खुल गया था।
सिंधिया ने तेजस्वी का नाम लिए बगैर मीडिया से कहा, "विपक्ष क्या कह रहा है, मैं उस पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहा। तथ्यों को देखना जरूरी है। जब विमान जमीन पर था, तब उनके द्वारा गलती से आपातकालीन दरवाजा खुल गया था। बाद में जांच कर विमान को उड़ने की इजाजत दी गई।"
बयान
क्या है मामला?
इंडिगो ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया था कि 10 दिसंबर, 2022 को चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली फ्लाइट 6E 7339 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान गलती से आपातकालीन दरवाजा खोल दिया था।
एयरलाइन ने बताया था कि फ्लाइट को सुबह 10:05 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन आपाताकालीन दरवाजा खुल जाने के कारण उड़ान में करीब ढाई घंटे की देरी हो गई।
मीडिया रिपोर्ट में सूर्या का नाम सामने आया था।