Page Loader
दिल्ली: आवासीय सुविधा के साथ भाजपा मुख्यालय का दूसरा भवन तैयार, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन
दिल्ली में भाजपा मुख्यालय के पास आवासीय सुविधा के साथ दूसरे भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन (तस्वीर: ट्विटर/@navneetmishra99)

दिल्ली: आवासीय सुविधा के साथ भाजपा मुख्यालय का दूसरा भवन तैयार, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

लेखन गजेंद्र
Mar 28, 2023
06:30 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर भाजपा मुख्यालय का एक दूसरा भवन बनकर तैयार हो गया है। बुधवार को इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। नया भवन भाजपा पदाधिकारियों के लिए आवासीय सुविधा के साथ बनाया गया है। इसमें बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल भी है। बताया जा रहा है कि भाजपा में जो पूर्णकालिक पदाधिकारी हैं, उन्हें रहने के लिए इसमें फ्लैट मिलेगा। इससे उनका दिल्ली में रहने के लिए आवास का इंतजाम करने का झंझट खत्म हो जाएगा।

व्यवस्था

अभी कहां रह रहे हैं पदाधिकारी?

जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में भाजपा के कई पदाधिकारी ऐसे हैं, जिनके पास रहने के लिए घर की सुविधा नहीं है। वे पूरी तरह से पार्टी के लिए समर्पित हैं। ऐसे पदाधिकारियों के लिए यह इंतजाम किया गया है। इसमें भाजपा के संगठन मंत्री से लेकर सह-संगठन मंत्री, महामंत्री और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं। वे सभी अभी नॉर्थ और साउथ एवेन्यू और बीपी हाउस में अस्थायी व्यवस्था के तहत रहते हैं।