
कोरोना संक्रमित पाए गए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेट हुए
क्या है खबर?
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने कोरोना वायरस टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
नड्डा ने बताया कि उनकी सेहत पूरी तरह ठीक है और वो डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में हैं।
उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना वायरस टेस्ट कराने और आइसोलेट होने की अपील की है।
दौरा
बंगाल दौरे पर गए थे नड्डा
हाल ही में नड्डा बंगाल दौरे पर गए थे। उनके साथ पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष आदि ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।
ऐसे ही एक कार्यक्रम में डायमंड हार्बर जाते समय नड्डा और विजयवर्गीय के काफिले पर हमला हुआ था।
घटना के बाद नड्डा ने कहा था कि उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए। वो बुलेटप्रूफ कार में होने के कारण सुरक्षित बच पाए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये नड्डा का ट्वीट
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 13, 2020
महामारी का प्रकोप
ये बड़े नेता आ चुके कोरोना की चपेट में
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से पहले कई बड़े नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आदि के नाम प्रमुख है।
फिलहाल ये सभी महामारी को हराकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
महामारी का प्रकोप
इन नेताओं की गई जान
कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में कई नेताओं की मौत भी हुई है।
इनमें सबसे बड़ा नाम पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का है। उन्हें ब्रेन सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई।
धीरे-धीरे उनकी सेहत बिगड़ती गई और 31 अगस्त को उनकी मौत हो गई।
उनके अलावा रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी को भी कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। कई अन्य सांसद और विधायक भी महामारी का शिकार हुए।
कोरोना वायरस
देश में क्या है कोरोना वायरस संक्रमण की दर
पिछले कुछ दिनों देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगी हुई है।
बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 30,254 नए मामले सामने आए और 391 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 98,57,029 हो गई है। इनमें से 1,43,019 लोगों को महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
वहीं सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घटते हुए 3,56,546 रह गई है।