गोवा: अरविंद केजरीवाल ने बेरोजगार युवाओं को मासिक भत्ता देने सहित किए सात बड़े वादे
क्या है खबर?
गोवा में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है।
इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पणजी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए गोवा की जनता से सात अहम वादे किए हैं।
इसमें बेरोजगार युवाओं को मासिक भत्ता, प्रत्येक परिवार से एक युवा को नौकरी देने और निजी क्षेत्र में 80 प्रतिशत नौकरी आरक्षित करना शामिल है।
बयान
परेशान है गोवा का युवा- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, "आज गोवा का युवा परेशान है। उसके पास रोजगार नहीं है। गोवा के लोग अपने बच्चों को पढ़ाते हैं, लेकिन बाद में उन्हें रोजगार नहीं मिलता है। यह बहुत बड़ी समस्या है।"
उन्होंने आगे कहा, "कई सालों से गोवा राज्य में खनन नहीं हो रहा है और कई लोगों के रोजगार चले गए हैं। हमें यहां पर रोजगार पैदा करना है, लेकिन राज्य में अच्छी नियत वाली सरकार के आने पर ही यह सब संभव हो पाएगा।"
वादा
बेरोजागार युवाओं को नौकरी मिलने तक दिया जाएगा मासिक भत्ता- केजरीवाल
केजरीवाल ने वादा किया कि यदि राज्य में AAP की सरकार बनती है तो गोवा के प्रत्येक परिवार में एक बेरोजगार युवा को नौकरी देने की व्यवस्था की जाएगी। जब तक उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी तब तक बेरोजगार युवाओं को हर महीने 3,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
इसी तरह राज्य में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे और निजी क्षेत्र में 80 प्रतिशत नौकरियां गोवा के युवाओं के लिए ही आरक्षित की जाएगी।
कानून
"निजी क्षेत्र की नौकरियों में आरक्षण के लिए बनाया जाएगा कानून"
केजरीवाल ने कहा, "युवा मुझसे कहते थे कि अगर किसी को यहां पर सरकारी नौकरी चाहिए, तो उनकी किसी मंत्री से पहचान होनी चाहिए। गोवा में बिना रिश्वत और सिफारिश के सरकारी नौकरी मिलना असंभव है। हम इस चीज को खत्म करेंगे। गोवा की सरकारी नौकरियों पर यहां के युवा का हक होगा।"
उन्होंने कहा, "इस परेशानी को खत्म करने के लिए हम निजी क्षेत्र की नौकरियों में आरक्षण के लिए विशेष कानून बनाकर लागू करेंगे।"
भत्ता
पर्यटन और खनन से जुड़े लोगों को भी दिया जाएगा मासिक भत्ता- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण गोवा के पर्यटन क्षेत्र पर खासा असर पड़ा है। ऐसे में सरकार बनने पर पर्यटन उद्योग के पटरी पर लौटने तक इससे जुड़े लोगों को हर महीने 5,000 रुपये भत्ता दिया जाएगा।
इसी तरह खनन कार्य पर निर्भर परिवारों को भी खनन कार्य शुरू होने तक हर महीने 5,000 रुपये भत्ता दिया जाएगा। इसी तरह राज्य में नौकरियों के सृजन के लिए स्किल यूनिवर्सिटी भी बनाई जाएगी।
तंज
केजरीवाल ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पर कसा तंज
केजरीवाल ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पर भी तंज कसते हुए कहा, "मैंने सुना है कि सावंत साहब ने गोवा में पानी मुफ्त कर दिया है और घर-घर वितरण शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हमने कुछ साल पहले दिल्ली में ये दोनों काम किए थे।"
उन्होंने आगे कहा, "सावंत दिल्ली के काम की नकल कर रहे हैं। जब मूल है उपलब्ध है, डुप्लीकेट की क्या जरूरत है? हम जनता से किए गए वादों को पूरा करते हैं।"
पृष्ठभूमि
पंजाब, उत्तारखंड और उत्तर प्रदेश में भी बड़े वादे कर चुकी है AAP
बता दें कि देश में अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे। इसको देखते हुए AAP ने संबंधित राज्यों का दौर कर जनता से बड़े वादे करना शुरू कर दिया है।
16 सितंबर को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश में लोगों से सरकार बनने पर हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने और किसानों के बिल माफ करने का वादा किया था।
उससे पहले केजरीवाल ने पंजाब और उत्तराखंड में मुफ्त बिजली का वादा किया था।