AAP का उत्तर प्रदेश में 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा, मनीष सिसोदिया ने की घोषणा
आम आदमी पार्टी (AAP) ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज कर दी है। AAP ने यहां अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय किया है और वह लोगों को अभी से रिझाने में जुट गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश दौरे पर गए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि यदि राज्य में AAP की सरकार बनती है तो प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।
403 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है AAP
AAP ने उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय किया है। इस क्रम में उसने 100 से अधिक सीटों पर अपने संभावित उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है। ऐसे में अब पार्टी ने अपना पूरा ध्यान प्रदेश की जनता का रुख अपनी ओर करने पर लगा दिया है। पार्टी के नेता लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और वहां की जनता से दिल्ली जैसी सुविधा देने के वादा कर रहे हैं।
सिसोदिया ने किया किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा
उत्तर प्रदेश में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने राज्य में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के साथ घोषणा करते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश में AAP की सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। यही नहीं किसानों को भी खेती के लिए असीमित बिजली मुफ्त दी जाएगी।" उन्होंने कहा, "किसानों के बकाया बिजली बिल माफ करने और 24 घंटे बिजली देने का भी वादा किया।"
सिसोदिया ने अपने वादे को लेकर दिया यह तर्क
सिसोदिया ने कहा, "जब दिल्ली में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जा सकती है, तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं। दिल्ली सरकार दूसरे प्रदेशों से बिजली खरीद कर फ्री दे रही है, जबकि उत्तर प्रदेश में बिजली बनती है। यहां गलत नीतियों के कारण लोगों को महंगी बिजली दी जाती है। तमाम लोग हर साल आत्महत्या करने को मजबूर होते हैं।" उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी का वादा है कि उत्तर प्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर सरकार चलाई जाएगी।"
बिजली बिल वसूलने के लिए किसानों की संपत्ति कुर्क कर रही सरकार- सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को लुभाने के लिए फसलों का समर्थन मूल्य तो बढ़ा दिया है, लेकिन बिजली को बहुत महंगा कर दिया है। आम लोगों के बिल एक लाख से डेढ़ लाख रुपये तक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो बिल नहीं चुका पा रहे हैं, उन पर केस चलाए जा रहे हैं और सम्पत्ति को कुर्क किया जा रहा है। यह उत्तर प्रदेश सरकार की लोगों पर राठौड़ी साबित हो रही है।
पंजाब और उत्ताराखंड में भी मुफ्त बिजली का वादा कर चुकी है AAP
बता दें कि दिल्ली में जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली दे रही AAP पंजाब तथा उत्तराखंड में भी मुफ्त बिजली देने का वादा कर चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 29 जून को चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि यदि पंजाब में AAP की सरकार बनती है तो दिल्ली की तर्ज पर बिजली के दाम कम किए जाएंगे और प्रत्येक परिवार को उपयोग के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।