सर्दियों के दौरान इन तरीकों से करें जेड पौधे की देखभाल, सूखने का नहीं रहेगा डर
क्या है खबर?
सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाएं चलती हैं और धूप भी कम निकलती है। ऐसे में बगीचे में लगे पौधों को अधिक देखभाल की जरूरत पड़ सकती है।
अगर आपके घर में जेड का पौधा लगा हुआ है और आप चिंतित हैं कि कहीं वह सर्दियों में सूख न जाए, तो यह लेख आपके काम आ सकता है।
आज हम आपको जेड पौधे की देखभाल करने के तरीके बताएंगे, जिनके जरिए वह सर्दियों में भी खिला-खिला और स्वस्थ रहेगा।
#1
रोजाना धूप दिखाएं
जेड के पौधे को धूप दिखाना बेहद जरूरी होता है। खास तौर से सर्दियों के दौरान इसे ऐसे स्थान पर रखना चाहिए, जहां पर्याप्त धूप आती हो।
इस पौधे को रोजाना कम से कम 7 से 8 घंटे तक धूप दिखाने की जरूरत होती है। आप अपने घर की खिड़की पर इसे रख सकते हैं, जहां धूप अच्छी तरह आती हो।
हालांकि, पौधे की पत्तियों को जांचते रहें कि वे पीली न पड़ जाएं।
#2
इस तरह से पानी दें
सर्दियों के दौरान ज्यादातर लोग अपने जेड के पौधे को अधिक पानी देने की गलती करते हैं। इस गलती के कारण आपके पौधे की जड़ें कमजोर हो सकती हैं और वह सूख सकता है।
ऐसा इसलिए, क्योंकि सर्दियों के मौसम में जेड पौधे की जड़ें उगनी बंद हो जाती हैं और अधिक पानी डालने से उनके सड़ने का खतरा रहता है।
पौधे की मिट्टी को छू कर देखें, अगर वह सूखी हो, तभी उसमें पानी डालें।
#3
आरामदायक तापमान बनाए रखें
जेड के पौधे को गर्म तापमान में रहने की आदत होती है। जब अचानक से तापमान घटता है, तो इसके सूखने का खतरा रहता है।
ऐसे में आपको अपने जेड के पौधे के लिए एक आरामदायक तापमान बनाकर रखना चाहिए। इस पौधे को एक स्थिर तापमान वाले कमरे में रखें, जिसका तापमान आदर्श रूप से 60°F और 75°F के बीच हो।
अपने बगीचे में लगाएं सर्दियों में खिलने वाले ये काले रंग के फूल।
#4
खाद डालने से बचें
सर्दियों के दौरान जेड पौधा सुप्त अवस्था में होता है, मतलब कि वह बढ़ नहीं रहा होता है। इसीलिए, इस अवस्था में जेड के पौधे को खाद की जरूरत नहीं होती है।
ठंड के महीनों के दौरान खाद डालने से पौधे पर दबाव पड़ सकता है और यह बहुत तेजी से बढ़ सकता है, जिससे इसके कमजोर होने का खतरा रहता है।
आपको जेड पौधे में खाद केवल गर्मियों में ही डालनी चाहिए।