सर्दियों में भी न करें फैशन से समझौता, इन 5 तरीकों से स्टाइल करें अपनी स्कर्ट
सर्दियां आते ही लोग लंबी आस्तीन वाले स्वेटर और पैंट जैसे गर्म कपड़े पहनना शुरू कर देते हैं। ऊनी कपड़े पहनना सर्दियों से सुरक्षित रहने और गर्माहट पाने के लिए जरूरी होता है। हालांकि, इस मौसम में कपड़ों को लेयर करना पड़ता है, जिस कारण स्टाइलिश दिख पाना मुश्किल हो जाता है। महिलाओं को सर्दियों में भी स्कर्ट या ड्रेस पहनने का मन करता है। आइए आज के फैशन टिप्स में इस परिधान को स्टाइल करने के तरीके जानते हैं।
ऊपर लंबा कोट पहनें
अगर आप स्कर्ट पहन कर बाहर जा रही हैं, तो आपको उसके ऊपर एक लंबा कोट पहन लेना चाहिए। ऊपर के शरीर पर एक मोटा स्वेटर पहनें और उसके ऊपर कोट को लेयर करें। ध्यान रखें की आपके कोट की लंबाई आपके घुटनों से ऊपर तक होनी चाहिए। इससे आपके ऊपरी शरीर के साथ-साथ निचला शरीर भी गर्म रहेगा और आप स्टाइलिश भी दिख सकेंगी। आपको सर्दियों के मौसम में पहनने चाहिए ये 5 खूबसूरत रंग।
गर्म कपड़ों से बनी स्कर्ट चुनें
सर्दियों के मौसम में आप ऐसी स्कर्ट नहीं पहन सकती हैं, जो हल्के और पतले कपड़ों से बनी हों। इनके बजाय आपको ऐसी स्कर्ट का चुनाव करना चाहिए, जो मोटे और गर्माहट देने वाले कपड़े से बनी हो। इस मौसम के लिए ऊन, ट्वीड, लेदर, साबर, मखमल, फर और प्लेड कपड़ों वाली स्कर्ट उपयुक्त रहती हैं। आप इन्हें स्वेटर, कोट, बूट और ऊनी टोपी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
लंबे बूट प्रदान करेंगे गर्माहट
स्कर्ट पहनने पर पैरों में हवा लगती रहती है, जिससे पैर सुन्न पड़ सकते हैं और आप बीमार हो सकती हैं। ऐसे में आपको ठंड से बचते हुए स्कर्ट पहनने के लिए लंबे बूट चुनने चाहिए। ऐसे बूट पहनें, जिनकी लंबाई आपके घुटनों तक आती हो। इनके जरिए आपके पैर गर्म रहेंगे और आपको चलने-फिरने में भी आसानी होगी। हर महिला के पास सर्दियों के दौरान ये बूट जरूर होने चाहिए।
लेगिंग पहनना भी होगा फायदेमंद
अगर आप सर्दियों में छोटी स्कर्ट पहन रही हैं तो इसके अंदर कोई गर्म लेगिंग जरूर पहनें। इन दिनों बाजार में फ्लीस लेगिंग मिलती हैं, जो असल में स्टॉकिंग होती हैं। इनके अंदर की लेयर फर से बनी होती है और ऊपर से ये काले या क्रीम रंग की होती हैं। इन्हें आप किसी भी रंग की स्कर्ट या ड्रेस के साथ पहन सकती हैं और इनमें आपको ठंड बिलकुल नहीं लगेगी।
लंबी स्कर्ट पहनने पर विचार करें
ऐसा जरूरी नहीं है कि सर्दियों में खूबसूरत दिखने के लिए केवल मिनी या मिडी स्कर्ट भी पहनी जाएं। पिछले 2 सालों से महिलाओं के बीच लंबी स्कर्ट का चलन फिर से छाने लगा है। आप इस मौसम में लंबी स्कर्ट पहन कर भी शानदार दिख सकती हैं। ऐसी स्कर्ट चुनें, जो गर्म कपड़े की बनी हो और जिसमें हवा प्रवेश न कर सके। सर्दियों में होने वाली पार्टियों में महिलाएं पहनें ऐसे कपड़े।