ऊनी कपड़ों में निकलने वाले रोएं कर रहे परेशान? साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके
सर्दियों में पहने जाने वाले ऊनी कपड़े पहनकर शरीर को गर्माहट तो मिलती ही है, साथ ही ये एक स्टाइलिश लुक भी देते हैं। हालांकि, सर्दियों में पहने जाने वाले कपड़ों में रोएं निकलते हैं, जो देखने में अच्छे नहीं लगते। साथ ही इन्हें साफ करना भी एक मुश्किल काम होता है। आज के फैशन टिप्स में ऐसे 4 आसान तरीके जानिए, जिनके जरिए आप ऊनी कपड़ों पर निकलने वाले रोएं साफ कर सकते हैं।
पतली कंघी का करें इस्तेमाल
ऊनी कपड़ों पर निकलने वाले रोएं साफ करने के लिए आपको किसी महंगे उपकरण की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए आप रोजाना इस्तेमाल होने वाली कंघी का भी प्रयोग कर सकते हैं। रोएं साफ करने के लिए पतले दांतों वाली कंघी लें, जो मजबूत भी हो। इस कंघी से धीरे-धीरे कपड़ों को खीचें, जिस तरह आप आपने बालों में कंघी करते हैं। इससे रोएं कंघी में फंस जाएंगे और आपका कपड़ा साफ हो जाएगा।
टेप भी आएगा काम
आपको यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन टेप का इस्तेमाल करके भी रोएं हटाए जा सकते हैं। जी हां, टेप में जो गोंद लगा होता है, वह ऊनी कपड़ों को साफ करने के लिए कारगर हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले किसी मोटे टेप का बड़ा टुकड़ा काटें। अब इसे ऊनी कपड़े पर चिपकाकर जल्दी-से खींच लें। इससे रोएं टेप में चिपक जाएंगे और आसानी से निकल जाएंगे।
रेजर या लिंट रिमूवर का करें इस्तेमाल
अगर आपको लगता है कि टेप या कंघी से कपड़े फट सकते हैं, तो रेजर का उपयोग करें। बालों को हटाने वाले रेजर का ब्लेड नुकीला होता है, जिसमें छोटे-छोटे रोएं भी आसानी से फंसकर निकल सकते हैं। इसके अलावा, बाजार में इन दिनों कई तरह के लिंट रिमूवर मिलने लगे हैं, जिनमें बिजली से चलने वाला रिमूवर भी शामिल होता है। आप इनका इस्तेमाल करके कपड़ों के रोएं हटा सकते हैं और उन्हें नए जैसा बना सकते हैं।
पैरों को घिसने वाला पत्थर भी रहेगा प्रभावी
सर्दियों के ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने का एक और सरल और कारगर घरेलू नुस्खा है पैरों को घिसने वाला पत्थर इस्तेमाल करना। यह एक खुरदुरा और छेद वाला पत्थर होता है, जिससे मृत त्वचा को साफ किया जाता है। आपने ऊनी कपड़ों पर इस पत्थर को हल्के हाथों से घिसें। ऐसा करने से रोएं इस पत्थर के छेदों में फंसने लगेंगे और आसानी से साफ हो जाएंगे। इस साल सर्दियों में इन 5 आकर्षक रंगों का बोलबाला रहेगा।