कम बजट में करना चाहते हैं शानदार शादी? इन 5 आसान टिप्स को अपनाना होगा मददगार
जल्द ही देश में शादी का सीजन शुरू होने वाला है। भारत में शादी किसी समारोह से कम नहीं होती है, जिसपर लोग लाखों रुपये खर्च कर देते हैं। शादी के खर्चों को सीमित करना और बजट के अनुसार सभी समारोह संपन्न करना मशक्कत का काम लगता है। हालांकि, इन दिनों आप कम बजट में भी बेहद शानदार और यादगार शादी कर सकते हैं। आज के शादी के टिप्स में जानिए कम पैसे में शादी करने के सुझाव।
वेडिंग प्लानर की मदद लें
इन दिनों वेडिंग प्लानर हायर करने का चलन है, जो बजट के अंदर रहते हुए बढ़िया शादी करवा सकते हैं। वेडिंग प्लानर की टीम शादी की सजावट, जगह, खान-पान से लेकर फोटोग्राफी तक की जिम्मेदारी उठाती है। आपको केवल उन्हें उनकी सेवाओं के लिए पैसे देने होंगे और अपना बजट बताना होगा। इसके बाद वे आपके बजट के मुताबिक ही सभी तैयारियां करेंगे। साथ ही वेडिंग प्लानर के रहते आपके परिवार वालों या आपको कोई काम भी नहीं करना पड़ेगा।
करीबी दोस्तों और परिवार वालों को ही बुलाएं
भारत की शादियों में करीबियों के साथ-साथ लोग दूर-दूर के रिश्तेदारों को भी बुलाते हैं। हालांकि, आप जितने ज्यादा लोगों को शादी का न्योता देंगे, उतने ही ज्यादा खर्चे भी बढ़ेंगे। इसी कारण आपको बजट में शादी करने के लिए केवल करीबी दोस्तों और परिवार वालों को ही बुलाना चाहिए। ऐसा करने से न सिर्फ आपके पैसे बचेंगे, बल्कि आप अपने प्रियजनों के साथ मिलकर अपनी शादी का आनंद भी ले पाएंगे। इस तरह प्लान करें बहन की बैचलर पार्टी।
शादी से पहले के समारोह घर पर ही करें
भारतीय शादियों में शादी से पहले हल्दी-मेहंदी, संगीत और रोके जैसे कई समारोह भी होते हैं। इन सभी समारोहों के लिए होटल या गेस्ट हाउस बुक करना आपके बजट को हिला सकता है। ऐसे में आप शादी से पहले के सभी समारोह अपने घर पर ही आयोजित कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका वेन्यू का, प्रति प्लेट खाने का और कई चीजों का पैसा बच जाएगा। साथ ही आप अपने घर पर अपने अनुसार सजावट आदि भी कर पाएंगे।
कपड़ों, मेकअप और अन्य चीजों पर पैसे बचाएं
शादी के दौरान कपड़ों, मेकअप, कार्ड, फोटोग्राफी और खान-पान जैसी चीजों पर बजट का बड़ा हिस्सा खर्च होता है। हालांकि, आप इन चीजों को सोच-समझकर चुनें तो काफी पैसा बचाया जा सकता है। अपना लेहंगा या शेरवानी किसी स्थानीय डिजाइनर से खरीदें और कम बजट वाली अच्छी मेकअप आर्टिस्ट चुनें। साथ ही आपको शादी के कार्ड छपवाकर बांटने की जगह उन्हें ऑनलाइन ही भेज देना चाहिए। आप शादी में पहनने के लिए फूलों के जेवर घर पर बना सकती हैं।
ऑफ-सीजन में शादी करें
सहालक या शादी के सीजन के दौरान ज्यादातर वेडिंग वेन्यू, बैंड और केटरर आदि आसानी से उपलब्ध नहीं होते हैं। साथ ही इस वक्त शादी से जुड़ी सभी चीजों का दाम बेहद बढ़ा हुआ होता है। आपको कम बजट में शादी करने के लिए ऑफ-सीजन वाले महीने चुनने चाहिए। आपको मार्च से जून और जुलाई से सितंबर के बीच शादी करके वेन्यू, मंडप, खान-पान और सजावट पर काफी छूट मिल सकती है।