चेहरे पर इन चार तरीकों से करें कैमोमाइल फूल का इस्तेमाल, मिलेगा फायदा

कैमोमाइल छोटे-छोटे सफेद रंग के फूल होते हैं जिनका काफी समय से औषधीय रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। आमतौर पर कैमोमाइल की चाय मूड को बेहतर बनाने और स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत फायदेमंद मानी जाती है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि कैमोमाइल की चाय और इसका तेल आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद हैं। चलिए आज हम आपको इन दोनों चीजों को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कुछ तरीके बताते हैं।
इसके लिए आधा कप कैमोमाइल चाय में दो बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल और एक बड़ी चम्मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को एक सॉफ्ट ब्रश की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और फिर 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे और गर्दन को धो लें। यह मॉइस्चराइजर मास्क आपकी त्वचा को पोषण देने और त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करेगा।
त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए कैमोमाइल से स्क्रब भी बनाया जा सकता है। इसके लिए दो बड़ी चम्मच ओट्स (दरदरा पीसा हुआ) और एक चम्मच शहद में दो बड़ी चम्मच कैमोमाइल चाय मिलाएं। अब इस मिश्रण को कुछ मिनट के लिए हल्के हाथों से रगड़ते हुए अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरे और गर्दन को ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी।
चमकदार त्वचा पाने के लिए कैमोमाइल फेस पैक भी बनाया जा सकता है। इसके लिए आप एक कटोरी में ताजे नींबू का दो चम्मच रस और एक चम्मच बेसन मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण में दो चम्मच कैमोमाइल के पिए हुए फूल मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरे और गर्दन को साफ कर लें।
अगर किसी कारणवश आपकी आंखें सूजी-सूजी दिख रही हैं तो राहत पाने के लिए आप कैमोमाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए ब्लैक टी और कैमोमाइल टी को बराबर मात्रा में मिलाकर गर्म कर लें और जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे आईस क्यूब ट्रे में डालकर फ्रिजर में रख दें। मिश्रण के अच्छी तरह से जमने के बाद इसके आइस क्यूब को सॉफ्ट कपड़े में लपेटें और इसे 5-10 मिनट तक अपनी आंखों पर फेरें।