LOADING...
शैंपू न हो तो बाल धोने के लिए इस्तेमाल करें ये चीजें, अच्छे से होंगे साफ

शैंपू न हो तो बाल धोने के लिए इस्तेमाल करें ये चीजें, अच्छे से होंगे साफ

लेखन अंजली
Apr 09, 2021
08:00 pm

क्या है खबर?

अगर अचानक से शैंपू खत्‍म हो जाए तो इसके कारण बिना सिर धोए ही बाथरूम से बाहर निकलना पड़ता है। हालांकि अब से आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा क्योंकि आज हम आपके कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप शैंपू के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये चीजें बालों को साफ करने के साथ-साथ बालों में होने वाली खुजली, रूसी और रूखे बाल आदि समस्‍याओं से भी छुटकारा दिला सकती हैं।

#1

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल पुराने समय से ही बालों को धोने के लिए किया जाता आ रहा है। इसे सिर में लगाने से स्कैल्प और बाल स्वस्थ रहते हैं। इसलिए जब भी शैंपू खत्म हो जाए तो एक कटोरी में अपने बालों की लंबाई के अनुसार मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच शहद और एक चौथाई कप दही मिलाएं। अब इसे स्कैल्प पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सिर को पानी से धो लें।

#2

एलोवेरा

शैंपू न होने पर एलोवेरा से भी बालों को धोया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले एलोवेरा की एक या दो पत्‍त‍ियां तोड़कर एक कटोरी में इनका जेल निकाल लें। अब इस जेल को थोड़े से पानी में मिलाकर अपने बालों पर लगाएं और जड़ों में अच्‍छी तरह मसाज करें। इसके बाद सिर को पानी से धो लें। इसे सिर में लगाने से बालों में चमक आती है और बेजान और रूखे बाल मुलायम होते हैं।

Advertisement

#3

ब्राउन राइस का पानी

ब्राउन राइस के पानी की मदद से भी सिर को अच्छे से साफ किया जा सकता है। इसके लिए एक कप ब्राउन राइस को तीन कप पानी में उबालें और जब चावल पक जाएं तो पानी छानकर ठंडा कर लें। पानी ठंडा होने के बाद इससे सिर धो लें। अगर आपके बालों में खुजली या फिर कोई अन्य समस्या है तो आपके लिए ब्राउन राइस के पानी से सिर धोना फायदेमंद सिद्ध हो सकता है।

Advertisement

#4

अंडा

अगर आप यह सोच रहे हैं कि अंडे के इस्तेमाल से सिर से बदबू आएगी तो आपको बता दें कि हमारे बताए गए तरीके से ऐसा नहीं होगा। अंडे को बतौर शैंपू इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक अंडे की जर्दी निकाल दें और फिर इसके सफेद भाग में अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की तीन-चार बूंदे मिलाएं। अब इसे अपने बालों में लगाएं और फिर साफ पानी से अपना सिर धो लें।

Advertisement