इन तरीकों से संभालकर रखें रोजाना पहने जाने वाली ज्वेलरी, रहेंगी सुरक्षित
क्या है खबर?
रानी-महारानियों से लेकर आदिवासी महिलाओं तक सभी अपने-अपने तरीकों से गहनों का उपयोग सजने-संवरने में करती रही हैं।
आज भी महिलाएं फैशन के साथ चलते हुए फैंसी और पार्टी वियर गहने पहनती हैं। वहीं लड़कियां भी गहनाें को रोजमर्रा की जिंदगी में पहनने की शाैकीन होती जा रही हैं।
ऐसे में इनका रख-रखाव समय के साथ बदल गया है। इन्हें अलमारी में संभालकर रखने के बजाय बाहर खूबसूरती से सजाकर रख सकते हैं।
जानिए इसके बारे में।
#1
ज्वेलरी ब्लाॅक का इस्तेमाल
ज्वेलरी रखने के कई तरीके हैं, जिनमें नेकलैस या गले में पहने जाने वाले आभूषणाें को खूबसूरती से सजाकर संभाला जा सकता है।
ऊपर फोटो में दिए अनुसार ज्वेलरी ब्लाॅक बनाने के लिए एक लकड़ी का टुकड़ा लें और उसे बीच से थोड़ा काट लें ताकि एक पतली लकड़ी बीच में रखी जा सके। लकड़ी को ग्लू से चिपका दें।
सूखने के बाद इस पर नेकलैस, कंगन, ब्रेसलेट लटका दें। इसे कमरे में सजावट के लिए भी लगा सकते हैं।
#2
ज्वेलरी फ्रेम का उपयोग
ऊपर फोटो में दिए अनुसार ज्वेलरी फ्रेम उपयोग करने का तरीका अधिकतर महिलाओं को पंसद आ रहा है। इसे बनाने के लिए पुरानी फोटो को हटाकर फ्रेम खाली करें।
फिर इसमें मनपसंद रंग कर लें। इसके बाद सूखने पर बीच में छोटे-छोटे हुक्स लगाकर ज्वेलरी टांगने के काम में लाएं। इसका उपयोग ईयररिंग्स से लेकर नेकलैस तक टांगने में कर सकती हैं।
इस फ्रेम को खूबसूरत बनाने के लिए स्टाेन वर्क भी किया जा सकता है।
#3
ज्वेलरी के लिए क्राॅकरी का उपयोग
क्राॅकरी का उपयोग अक्सर खाने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि घर में रंग-बिरंगी क्राॅकरी का इस्तेमाल तरह-तरह के ईयररिंग्स या नेकलैस रखने में भी किया जाता है।
ऊपर फोटो में दिए अनुसार पुराने छोटे कप-प्लेट का उपयोग करें। इस कप स्टेंड को बनाने के लिए फेविकोल का उपयोग करें। इन्हें रुई में लपेट कर भी कप में रख सकते हैं।
ज्वेलरी को कप में लटका कर आकर्षित भी बनाया जा सकता है।
#4
ज्वेलरी बाॅक्स तैयार करना
कभी भी दो अलग-अलग तरह की ज्वेलरी को एक साथ पाउच या कपड़े में लपेटकर नहीं रखनी चाहिए।
इससे स्क्रेच लगने लगते हैं और ज्वेलरी आपस में उलझ जाती हैं। जिसे पहनते समय सुलझाना मुश्किल हो जाता है और इससे कहीं ज्यादा उनके टूटने का डर होता है।
इसके लिए घर पर ज्वेलरी बाॅक्स तैयार करें। इसे बनाने के लिए ऊपर फोटो में दिए अनुसार लंबे या छोटे आकार के बाॅक्स को जोड़ कर रंग-बिरंगे पेपर का इस्तेमाल करें।