-
06 Feb 2019
गलती या फ़ैशन? इस जींस को देखकर आपके मन में उठेगा यही सवाल
-
फ़ैशन हमेशा बदलता रहता है। आज कुछ और फ़ैशन हैं तो कल ज़रूरी नहीं है कि वही फ़ैशन ट्रेंड में रहे। समय के साथ इसमें आए दिन बदलाव होता रहता है।
अक्सर आपने कई बार कुछ लोगों को अजीबो-गरीब कपड़े पहनकर सड़क पर चलते हुए देखा होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा अजीबो-गरीब फ़ैशन दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके मुँह से बस यही निकलेगा कि यह गलती है या फ़ैशन?
-
फ़ैशन
किसी की गलती बन गया अब फ़ैशन
-
वायरल हो रही जींस को देखकर लोग अपनी हँसी रोक नहीं पा रहे हैं। जींस को देखने के बाद लोग यही सोच रहे हैं कि यह गलती है या फ़ैशन।
कुछ लोग जींस को देखकर यह भी कह रहे हैं कि किसी ने गलती से उलटी जींस पहन ली होगी, लेकिन अब यह फ़ैशन बन गया है।
Boohoo ब्रांड की इस जींस की क़ीमत €22 (लगभग 1,700 रुपए) है। सेल पर यह €16 (लगभग 1,300 रुपए) में उपलब्ध है।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही यह उलटी जींस
-
Double tap if you’d wear this outfit! 💕⛓💕⛓ @yvzux (🔍 DZZ08354). #BOOHOObabes
A post shared by boohoo on
-
ट्रेंड
कुछ दिन पहले एक और ऐसी ही जीन्स हुई थी वायरल
-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2019 शुरुआत से ही अजीबो-गरीब फ़ैशन ट्रेंड से भरा हुआ है।
कुछ दिनों पहले एक जींस ख़ूब वायरल हो रही थी, जिसका एक पैर स्ट्रेस तो दूसरा पैर वाइड फ़्लेयर स्टाइल में था। इस जींस की कीमत 26,000 रुपये थी।
इस जींस को देखकर लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आख़िर यह क्या है।
-
डबल जींस
बेयर बट जींस भी हुई थी जमकर वायरल
-
इससे पहले 'बेयर बट जींस' भी जमकर वायरल हुई थी। यह जींस पीछे से कई जगह चेन लगाकर खुली हुई बनाई गई थी। इसको पहनने पर बट भी दिखाई देता था।
इसके अलावा एक अन्य जींस भी जमकर वायरल हुई थी, जो एक के ऊपर एक चढ़ी हुई थी। जिसे 'डबल जींस' के नाम से पहचान मिली थी।
अगर कोई यह जींस पहने तो देखकर ऐसा लगेगा, जैसे उसने एक नहीं बल्कि दो जींस पहन रखी हो।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
डबल जींस के भी दीवाने हुए थे लोग
-
- सोशल मीडिया