Page Loader
सर्दियों में शादी से पहले दुल्हन के लिए खास टिप्स

सर्दियों में शादी से पहले दुल्हन के लिए खास टिप्स

Jan 06, 2020
09:50 pm

क्या है खबर?

शादी हर लड़की के जीवन में सबसे खूबसूरत पलों में से एक है। इस दिन सुंदर दिखने के लिए दुल्हन कुछ न कुछ खास तैयारियां करती है। इसलिए शादी के समय चेहरे की सुंदरता से साथ-साथ शरीर की सुंदरता पर ध्यान देने की जरूरत होती है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि शादी से पहले घरेलू उपाय से किस प्रकार शरीर के दाग-धब्बे, चेहरे के काले घेरे और अंडरआर्म्स को साफ किया जा सकता है। आइए जानें।

#1

दाग-धब्बे हटाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल

शादी से कुछ दिन पहले चेहरे से दाग-धब्बों को हटाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे चेहरे पर निखार आता है और त्वचा साफ दिखने लगती है। यह एक अच्छा माॅइश्चराइजर है जो कील-मुंहासों से राहत देता है। इसके उपयोग से पसीने की दुर्गंध को भी दूर किया जा सकता है। इसके अलावा रात के समय चेहरे पर लगाकर सोने से काले धब्बों को खत्म किया जा सकता है।

#2

शरीर के अनचाहे बालों को हटाना

आप शादी से पहले चेहरे या बाॅडी के अनचाहे बाल हटाने के लिए बेसन और अंडेे का उपयोग कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से धीरे-धीरे बाल निकलने लगते हैं और त्वचा में निखार आता है। इसके अलावा घर पर तैयार पेस्ट से बाल हटाने में मदद मिलती है। इसे बनाने के लिए टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा लें। इसे बाउल में डालकर थोड़ा गुनगुना पानी डालें। इसे अच्छे से मिलाने के बाद बाॅडी के अनचाहे बाल हटाने के लिए उपयोग करें।

#3

घरेलू उपाय से दूर कर सकते हैं रूसी

बालों से रूसी खत्म करने के लिए तुलसी की पत्तियां, आंवले का पाउडर और दो चम्मच पानी लें। अब इन सभी का पेस्ट तैयार कर लें और अपने बालों की जड़ों में लगाएं। इसे कम से कम आधा घंटा लगा कर रखें और फिर बालों को पानी से धो लें। दो ग्रीन टी बैग और एक कप गर्म पानी लें। इसे 20 मिनट उबालें और सुबह के समय नहाने से पहले ठंडा होने पर बालों में लगाए।

#4

चेहरे के काले घेरे हटाने के लिए करें ये उपाय

चेहरे से काले घेरे हटाने के लिए एक चम्मच काॅफी पाउडर और दो चम्मच बादाम का तेल लेकर पेस्ट बनाएं। पेस्ट को तैयार करने के बाद एक बोतल में डाल कर एक हफ्ते के लिए रख दें। अब सात दिन बाद पेस्ट को कपड़े में छान लें और इसका इस्तेमाल रात को सोने से पहले करें। इसके अलावा रात को दूध में चाय पत्ती भिगोकर रख दें। सुबह इस पत्ती को दूध में मिक्स करके काले घेरों पर लगाएं।

#5

अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए घर पर बनाएं ये पेस्ट

1. अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए नींबू, हल्दी, दही और बेसन का पेस्ट बनाएं। इसे रोजाना 10 से 15 मिनट तक अंडरआर्म्स में लगाएं। 2. एलोवेरा को काटकर जेल निकालें। इस जेल को अंडरआर्म्स में 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। 3. दो चम्मच जैतून का तेल और दो चम्मच भूरी चीनी लें। इसका पेस्ट बनाकर अंडरआर्म्स में लगाएं। फिर दो मिनट स्क्रब करने के बाद छोड़ दें।