रसोई के सिंक में भूल से भी नहीं फेंकनी चाहिए ये चीजें, हो सकता है ब्लॉक
जब रसोई का सिंक ब्लॉक हो जाता है तो काफी परेशानी होती है। इसके ब्लॉक होने के पीछे कई वजह हो सकती हैं। हालांकि, सबसे बड़ा कारण यही है कि बर्तन धोते समय हम कई ऐसी चीजें सिंक में फेंक देते हैं, जो इकट्ठी होकर पाइप में अटक जाती हैं और सिंक को ब्लॉक कर देती हैं। आइए जानते हैं कि सिंक में कौन-कौन सी चीजें गलती से भी नहीं जानी चाहिए।
पास्ता और चावल
लोग पास्ता या चावल खाने के बाद प्लेट में थोड़ा छोड़ देते और प्लेट को ऐसे ही सिंक में डाल देते हैं, जो कि गलत है। दरअसल, पास्ता और चावल सिंक के पाइप में जाते हैं तो ये सिंक में गिरने वाले पानी को सोखकर फूलने लगते हैं और पाइप में रुकावटे पैदा करने लगते है, जिसके कारण सिंक ब्लॉक हो सकता है। इसलिए अगर पास्ता या चावल का अंश प्लेट में बच जाता है तो उस डस्टबीन में फेंके।
कॉफी ग्राउंड और चायपत्ती
कुछ लोग कॉफी बनाने के बाद कॉफी ग्राउंड को सिंक में फेंक देते हैं और उनकी यहीं गलती सिंक को ब्लॉक कर सकती है। दरअसल कॉफी ग्राउंड सिंक के पाइप में चिपक जाते हैं, जिसकी वजह से पाइप में रुकावटे पैदा होती हैं, इसलिए हमेशा बचे हुए कॉफी ग्राउंड को छन्नी से छानकर डस्टबीन में ही फेंके। कॉफी ग्राउंड के अलावा चायपत्ती को भी रसोई के सिंक में नही फेंकना चाहिए।
तेल
सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन तेल को भी सिंक में नहीं फेंकना चाहिए। भले ही यह एक तरल पदार्थ है, फिर इसे सिंक में न फेंके क्योंकि यह पाइप में चिपकर उसे खराब कर सकता है या फिर सिंक को ब्लॉक करने का भी कारण बन सकता है। अगर पाइप में तेल जम गया है तो एक पैन गर्म पानी से भरकर सिंक में डालें, पाइप साफ हो जाएगा।
अंडे के छिलके, आलू के छिलके और बीज
रसोई के सिंक में कबी भी अंडे के छिलके, आलू के छिलके या फिर खाने वाले बीज भी नहीं फेंकने चाहिए क्योंकि ये चीजें पाइप में जाने के बाद एक जगह अटक जाती हैं और इनिहें निकालने में काफी परेशानी होती है। कई बार इनकी वजह से पाइप तक काटना पड़ जाता है। इसलिए अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपका ऐसा कोई नुकसान न हो तो इन चीजों को हमेशा सिंक में फेंकने की बजाय डस्टबीन में ही फेंके।