शैंपू, कंडीशनर और जेल जैसे हेयर प्रोडक्ट्स में नही होनी चाहिए ये चीजें
क्या है खबर?
बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए लोग कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और इनमें शैंपू, कंडीशनर के साथ-साथ जेल मुख्य हेयर प्रोडक्ट्स हैं।
इसलिए इनका इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए क्योंकि अगर आप किसी गलत सामग्री से युक्त हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो उसके कारण बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
आइए जानते हैं कि शैंपू, कंडीशनर और जेल जैसे हेयर प्रोडक्ट्स में मौजूद कौन-सी सामग्रियां नुकसानदायक हैं।
#1
पैराबीन
पैराबीन एक ऐसे केमिकल्स हैं, जिनका इस्तेमाल स्किन और हेयर प्रोडक्ट्स को खराब करने वाले बैक्टीरिया, यीस्ट और फफूंदी जैसे सूक्ष्म-जीवों से सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है।
हालांकि, ये बालों के स्वास्थ्य को काफी प्रभावित कर सकते हैं।
बता दें कि इससे बाल रूखे हो सकते हैं। इसी के साथ ही इससे आपके स्कैल्प पर जलन भी हो सकती है।
इसलिए बेहतर रहेगा कि आप इस केमिकल से युक्त हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।
#2
फार्मेल्डीहाइड
फार्मेल्डीहाइड भी ऐसा केमिकल कंपाउंड है, जो बालों और स्कैल्प को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है।
दरअसल, फार्मेल्डीहाइड से बाल कमजोर होने लगते हैं। वहीं, स्कैल्प रूखा हो जाता है, जिसके कारण आपको डैंड्रफ का भी सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए अगर आपके बाल पहले से ही काफी नाजुक और घने नहीं है तो फार्मेल्डीहाइड से युक्त हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें क्योंकि इससे बाल और ज्यादा खराब हो सकते हैं।
#3
ग्लाइकोलिक एसिड
फार्मेल्डीहाइड की तरह यह भी एक ऐसी सामग्री है, जो कई तरह के हेयर प्रोडक्ट में मौजूद होती है और इससे भी बालों को काफी नुकसान पहुंच सकता है।
दरअसल, ग्लाइकोलिक एसिड युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्कैल्प पर मुंहासें हो सकते हैं।
इसलिए अगर आप अपने बालों को खूबसूरत बनाए रखना चाहते हैं तो ग्लाइकोलिक एसिड वाले शैंपू, कंडीशनर और जेल आदि हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें।
#4
अधिक खुशबूदार हेयर प्रोडक्ट्स
अगर आप अपने बालों पर ऐसे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें से अधिक खूशबू आती है तो आपको बता दें कि वो भी आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
दरअसल, इन प्रोडक्ट्स की खूशबू आर्टिफिशियल होती है, जो कई सिंथेटिक केमिलकल्स से बनाई जाती है, जिससे बने प्रोडक्ट्स आपके बालों को कई समस्याओं का शिकार बना सकते हैं।
इसलिए अपने बालों पर ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जिनमें नेचुरल सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया हो।