खाने का स्वाद बढ़ाने के अलावा इस तरह से भी इस्तेमाल किया जा सकता है मक्खन
क्या है खबर?
आमतौर पर मक्खन का इस्तेमाल तरह-तरह के व्यंजनों का जायका बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मक्खन का इस्तेमाल रोजमर्रा के अन्य कई कामों के लिए भी किया जा सकता है।
इसलिए अगर आप मक्खन का इस्तेमाल सिर्फ खाने के लिए करते हैं तो आज हम आपको इसके कुछ ऐसे इस्तेमाल बताते हैं जो शायद आपको पसंद आएंगे।
चलिए फिर मक्खन के विभिन्न इस्तेमाल के तरीके जानते हैं।
#1
खिड़कियों-दरवाजों के जाम नट-बोल्ट को करें ठीक
अगर आपके घर की खिड़कियों या दरवाजों को ठीक से बंद करने और खोलने में दिक्कत होती है तो समझ जाइए कि खिड़कियों-दरवाजों के नट-बोल्ट जाम हो गए हैं। इन्हें ठीक करने के लिए आप मक्खन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए नट-बोल्ट पर अच्छे से मक्खन रगड़कर ऐसे ही छोड़ दें। यह तेल की तरह जल्दी काम तो करेगा नहीं, लेकिन करेगा जरूर।
दरवाजो और खिड़कियों से आ रही आवाज को खत्म करने में भी यह सहायक है।
#2
बतौर शेविंग क्रीम करें इस्तेमाल
कई लोगों को यह मानना है कि शेविंग क्रीम के न होने पर साबुन का इस्तेमाल सही है, लेकिन यकीन मानिए मक्खन से भी यह काम बेहतर तरीके से हो सकता है।
साबुन आपकी त्वचा को रूखा कर देगा, लेकिन मक्खन से त्वचा मॉइस्चराइज रहेगी और ब्लेड से त्वचा के कटने का डर भी नहीं रहेगा।
हालांकि ध्यान रखें कि मक्खन हाथों पर न लगे वर्ना आपका रेजर भी फिसलेगा।
#3
बालों की कंडीशनिंग करने में भी है मददगार
रूखे बालों से परेशान लोगों के लिए मक्खन का इस्तेमाल करना काफी बेहतर हो सकता है क्योंकि यह प्रोटीन और फैट आदि पोषक गुणों से समृद्ध होता है जो बालों को वो जरूरी पोषण देते हैं जो महंगा कंडीशनर या ऑयल भी नहीं दे पाता।
इसलिए आप इसका इस्तेमाल बालों को कंडीशनर करने के लिए कर सकते हैं। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना है कि मक्खन अनफ्लेवर्ड और बिना नमक वाला हो।
#4
हेयर रिमूवर क्रीम की तरह करें इस्तेमाल
अगर आपकी हेयर रिमूवर क्रीम खत्म हो चुकी है और किसी कारणवश आप इसे खरीदना नहीं जा सकते हैं तो आप इसके विकल्प के तौर पर मक्खन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अनचाहे बालों को हटाने के लिए शैंपू या शॉवर जेल की जगह मक्खन का इस्तेमाल करना बेहतर उपाय होगा।
यह बालों को हटाने के साथ-साथ उन्हें जल्द बढ़ने से भी रोकेगा। यहीं नहीं, इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को नुकसान भी नहीं होगा।