Page Loader
घर की साफ-सफाई करते समय भूल से भी न करें ये गलतियां
साफ-सफाई के दौरान न करें ये गलतियां

घर की साफ-सफाई करते समय भूल से भी न करें ये गलतियां

लेखन अंजली
Dec 23, 2021
03:34 pm

क्या है खबर?

कई लोग अपने घर के हर एक कोने को साफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, फिर भी घर की सफाई के दौरान अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिनकी वजह से मेहनत से की गई सफाई पर पानी फिर सकता है। आइए आज हम आपको ऐसी ही कुछ सामान्य गलतियों के बारे में बताते हैं ताकि आप अपने घर की सफाई करते समय इनसे बच सकें।

#1

गंदे क्लीनिंग टूल्स का इस्तेमाल करना

आमतौर पर लोग अपने घर की सफाई के लिए पोछा, ब्रश और माइक्रोफाइबर कपड़ा आदि चीजों का इस्तेमाल करते हैं। शायद आप भी करते होंगे, लेकिन क्या जानते हैं कि गंदे क्लीनिंग टूल्स के इस्तेमाल से आप अपने घर को और भी ज्यादा गंदा कर रहे हैं क्योंकि इस तरह कीटाणु एक स्थान से दूसरी जगह पर फैल जाते हैं। इसलिए रोजाना इन्हें भी साफ करें। इसके लिए आप गर्म पानी और एंटी-बैक्टीरियल क्लीनिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#2

सिंक में काफी देर तक गंदे बर्तनों का रहना

अगर काफी देर तक गंदे बर्तनों को सिंक में छोड़ देते हैं तो आप ऐसा करना सबसे बड़ी गलती है। दरअसल, बर्तन जितनी देर तक सिंक में रहेंगे, उन पर उतने ही ज्यादा कीटाणु जमा होने लगेंगे। इसके अलावा, सिंक में कभी भी बचे हुए खाने के साथ प्लेट न रखें क्योंकि इससे भी सिंक में कीटाणु के बढ़ने की संभावना अधिक हो जाती है। इसलिए जब सिंक में गंदे बर्तन दिखें तो उन्हें तुरंत धो दें।

#3

क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल करना

अगर आप क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके घर की चीजों को साफ करने की बजाय उन्हें तेजी से खराब कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप कपड़े धोने के लिए अधिक डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे न सिर्फ अधिक पानी की जरूरत पड़ेगी और कपड़ों की कोमलता भी खराब होने लगेगी। इसी तरह अधिक फर्श क्लीनर के इस्तेमाल से फर्श की चमक भी खोने लगेगी।

#4

क्लीनिंग प्रो़क्ट्स को व्यवस्थित करके न रखना

अगर आप केमिकल युक्त क्लीनर प्रोडक्ट्स को घर में किसी भी जगह पर रख देते हैं तो इन प्रोडक्ट्स को स्टोर करने का यह तरीका स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है, खासकर छोटे बच्चों और पालतू जानवरों के लिए। अगर आपको क्लीनर प्रोडक्ट्स स्टोर करके रखने ही है तो आप उनको रखने के लिए घर की किसी ऐसी जगह का चुनाव करें जहां छोटे बच्चे और पालतू जानवर न पहुंच पाएं।