ट्रेन से सफर करते हैं तो यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
ज्यादातर लोगों को ट्रेन से यात्रा करना पसंद है, क्योंकि ट्रेन की यात्रा फ्लाइट और कार से सस्ती पड़ने के साथ ही सुविधाजनक भी होती है। मगर, इसे सुविधाजनक बनाए रखने के लिए जरूरी है समय से पहले प्लानिंग बनाकर रखना। इसलिए आज हम आपको ट्रेन बुकिंग से लेकर कंफर्म टिकट तक के लिए कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने से आपकी ट्रेन यात्रा हमेशा के लिए आरामदायक बन सकती है। आइए जानें।
टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का करें इस्तेमाल
अगर आप टिकट बुकिंग की समस्याओं से बचना चाहते हैं तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी यात्रा का टिकट बुक करें, क्योंकि यह विकल्प आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके जरिए आप टिकट सर्च, बुक और यहां तक कि कैंसल भी कर सकते हैं। IRCTC कनेक्ट, कंफर्म टिकट, रेलयात्री आदि कुछ ऐप हैं, जहां से आप अपने डेस्टिनेशन तक किफायती टिकट ढूंढकर बुक कर सकते हैं। साथ ही कई ग्राहक सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
अपनी यात्रा के लिए कई दिन पहले ही करवा लें टिकट बुक
अक्सर कई लोग अपनी यात्रा से कुछ दिन पहले ही टिकट बुक करवाते हैं, जिस वजह से कई बार तो उनकी टिकट कंफर्म ही नही हो पाती है। इसलिए काफी दिन पहले टिकट बुक करवा लें, क्योंकि इससे कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आप अंतिम क्षणों में बुकिंग करना चाहते हैं तो तत्काल आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है, जिससे आपको उपलब्धता की जानकारी तो नहीं, लेकिन भाग्यशाली होने पर आपको सीट जरूर मिल सकती है।
आरामदायक सफर के लिए इस तरह करें सीट का चुनाव
अक्सर अगर आप अपनी फैमिली के साथ सफर करते हैं तो उनके हिसाब से ही सीट का चुनाव करें, ताकि उनको सफर के दौरान कोई दिक्कत न हो। ट्रेन के फर्स्ट AC कोच को छोड़कर हर कोच में मुख्य रूप से तीन तरह के बर्थ होते हैं- अपर, मिडिल और लोअर बर्थ। ऐसे में महिलाओं या वरिष्ठ उम्र के लोगों के लिए लोअर बर्थ का चुनाव करें, क्योंकि यह सुविधाजनक होगा।वहीं, युवकों के लिए अपर बर्थ सबसे बढ़िया रहेगा।
आम दिनों में यात्रा करें और PNR स्टेटस का ध्यान रखें
आमतौर कई लोग वीकेंड में यात्रा करने का प्लान बनाते हैं, जिस वजह से कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। वहीं, अगर आप वर्किंग डे में यात्रा का प्लान बनाते हैं तो आपको कंफर्म टिकट मिलने के चांस बढ़ जाएंगे। इसके अलावा, अपनी यात्रा शुरू करने से पहले, अपनी बुकिंग की PNR स्थिति की जांच जरूर कर लें, क्योंकि ऐसा करने से आप ट्रेन के समय के बारे में अन्य विवरण भी जान सकते हैं।