हर महिला के पास होनी चाहिए ये पांच प्रकार की साड़ियां, लुक में लगेंगे चार चांद
साड़ी एक ऐसा परिधान है जिसे पहनकर आप एक ही समय में सेंसेशनल और पारंपरिक दोनों लग सकती हैं। किसी भी लड़की के खास दिन के लिए पहली पसंद साड़ी होती है, जिससे यह साबित होता है कि साड़ी से बेहतर परिधान कुछ नहीं है। इसलिए आज हम आपको पांच ऐसी साड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनको पहनने से हर कार्यक्रम में केवल आप ही आप दिखेंगी। तो सोचिए मत बस अपनी अल्मारी में रख लीजिए ये पांच साडियां!
बनारस सिल्क साड़ी
बनारस सिल्क साड़ी, हर महिला के लुक दोगुना आकर्षक बना देती है, इसलिए महिला होने के नाते एक बनारसी सिल्क की साड़ी आपकी वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए। त्योहार हो, शादी हो या अन्य उत्सव, बनारसी साड़ियों का क्रेज कभी कम नहीं होता, क्योंकि बनारसी सिल्क साड़ी दिखने में सुंदर और एलिगेंट लुक देती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि मौसम कोई भी हो मगर बनारसी साड़ी की डिमांड बाजार में हमेशा बनी रहती है।
बंधेज साड़ी
अगर आप अपने लुक को क्लरफुल बनाना पसंद करती हैं तो बंधेज या बांधनी साड़ी आपके लिए परफेक्ट है, क्योंकि यह साड़ी आपको बिल्कुल ही अलग तरह का लुक देती है। अगर आपको हर खास मौके पर साड़ी पहनना पसंद है तो इस साड़ी को भी अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। गुजरात और राजस्थान की मशहूर इस साड़ी में छोटे-छोटे रंग-बिरंगे डिजाइन बने होते हैं। इस साड़ी को आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं।
तांत की साड़ी
अगर आपको ऑफिस के हिसाब से थोड़ा ट्रेडिशनल टच चाहिए तो बंगाल की मशहूर तांत की साड़ी को अपने वार्डरोब के लिए खरीद लें। यह साड़ी का आपके लुक को बिल्कुल अलग तरीके से ट्रेडिशनल बनाती है, क्योंकि इसको सूती धागों के साथ महीन जरी के धागों से बनाया जाता है। इसके अलावा, यह साड़ी पहनने में भी बहुत आरामदायक होती है। इस साड़ी को आप ऑफिस से लेकर छोटे-मोटे मौकों पर बड़े ही आसानी से पहन सकती हैं।
चिकन कढ़ाई वाली साड़ी
चिकन कढ़ाई वाली साड़ी, लखनऊ की मशहूर साडियों में से एक है। इस साड़ी को आप ऑफिस या पार्टी दोनों ही जगह पर बड़े ही ग्रेसफुली तरीके से पहन सकती हैं। ज्यादातर हल्के रंगों में आने वाली ये साड़ी भी हर लड़की की वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इस तरह की साड़ी को कई कार्यक्रमों में पहन चुकी हैं, जिनमें उनका लुक बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक नजर आ रहा था।
हल्के फैब्रिक की नेट या ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी
अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है तो इस तरह की साड़ी को ट्राई करें। ये आपको खूबसूरत लुक देने के साथ ही फैशन में भी रखेंगी। बता दें कि आजकल करीना कपूर से लेकर कई सारी अभिनेत्रियां इस साड़ी में नजर आ चुकी हैं।