कार के ब्रेक फेल होने पर ऐसे करें स्थिति का सामना, सुरक्षित रहने में मिलेगी मदद
क्या है खबर?
अगर आपके पास कार है तो आपको उसमें अचानक आने वाली खराबियों और उनके समाधानों के बारे में पता होना चाहिए। इससे आप अपने आप को मुश्किल से बचा पाएंगे।
वैसे तो कार में अचानक से कई खराबियां आ जाती हैं, लेकिन कुछ ऐसी होती हैं जिससे जान तक सकती है।
ऐसी खराबियों में से एक ब्रेक का अचानक फेल होना भी है। इसलिए हम यहां बताने जा रहे कि ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए।
रफ्तार
रफ्तार कम करें
कार ड्राइव करते-करते उसके ब्रेक अचानक से फेल हो जाने पर सबसे पहले रफ्तार कम करें।
कार का गियर बदलकर पहला कर लें। इससे रफ्तार कम होगी, जिसके कई फायदे होंगे।
एक तो आगे क्या करना चाहिए, यह सोचने के लिए समय मिल जाएगा। साथ ही कार को कंट्रोल करने में भी आसानी होगी।
ब्रेक फेल होने पर एक्सीलेटर से पैर हटा लें और बार-बार ब्रेक को दबाएं। कभी-कभी प्रेशर से ब्रेक फिर से काम करना शुरू कर देते हैं।
जानकारी
हैंडब्रेक का करें उपयोग
रफ्तार कम करने के बाद कार को सड़क के किनारे ले जाएं और हैंडब्रेक लगाएं। याद रखें कि तेज रफ्तार में हैंडब्रेक लगाने से कार का कंट्रोल खो सकता है और वह पलट सकती है। इसलिए रफ्तार कम करने के बाद ही ऐसा करें।
संकेत
दूसरे वाहनों को संकेत देने की कोशिश करें
अगर कार का ब्रेक अचानक से फेल हो जाएं और फिर सामने ट्रैफिक हो तो कार की हैजार्ड लाइट्स और हैडलाइट्स को ऑन कर लें और बार-बार हॉर्न बजाकर सामने वाले वाहन को बताने की कोशिश करें।
ऐसा करने से कार के आस-पास वाले वाहनों को अंदाजा हो जाएगा कि आप किसी मुश्किल में है और वे आपको रास्ता भी देंगे। इसके साथ ही आपकी मदद करने की कोशिश भी करेंगे।
जानकारी
एसी को फुल कर दें
ब्रेक के फेल होने पर कार में लगे एयर कंडीशन को फुल पर कर दें। इसके अलावा कार की सभी हेडलाइट, टेल लाइट सहित उसमें लगीं अन्य सभी एक्सेसरीज को भी चालू कर दें। इससे कुछ किलोवॉट पावर कम होगी, जिससे रफ्तार कम होगी।
सड़क
सड़क किनारे ड्राइव करें
ब्रेक फेल हो जाने के बाद कई कोशिशों के बाद भी अगर कार नहीं रुकती है तो सड़क पर बीचों-बीच ड्राइव न करें।
कार को सड़क से उतारकर साइड में चलाएं। इससे जमीन खुरदरी होने के कारण घर्षण बढ़ेगा और कार जल्दी रुकेगी।
इसके साथ ही ऐसा करने से आगे और पीछे आ रहे वाहनों को अपने आप निकलने की जगह मिलती रहेगी और आपको भी ड्राइव करने में आसानी होगी।
कारण
क्यों होते हैं ब्रेक फेल?
कार के ब्रेक अचानक फेल होने के आमतौर पर दो कारण होते हैं। कई बार ब्रेक फ्लूड आयल के लीक होने से ब्रेक एक दम से फेल हो जाते हैं।
वहीं कभी-कभी ब्रेक मास्टर के काम न करने से भी ऐसा होता है। इसलिए लंबे सफर पर निकलने से पहले कार की जांच करा लें।
साथ ही इन सभी चीजों से बचने के लिए समय-समय पर कार की सर्विस कराते रहें और उसके रखरखाव में कोई लापरवाही न करें।