केरल के इस व्यक्ति ने 31 लाख रुपए में ख़रीदा भारत का सबसे महँगा कार नंबर
इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो अपने शौक़ को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। हाल ही में इसे भारत के एक व्यक्ति ने सच कर दिखाया है। उस व्यक्ति ने अपने शौक़ की वजह से 31 लाख रुपए में अपनी कार के लिए नंबर ख़रीदा है, जिसे भारत का अब तक का सबसे महँगा नंबर कहा जा रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं पूरी घटना।
नंबर को बेचने के लिए किया गया था नीलामी का आयोजन
दरअसल केरल के तिरुवनंतपुरम के एक डिस्ट्रीब्यूटर ने अपनी पोर्शे 718 बॉक्सटर के लिए 31 लाख देकर KJ-01CK-1 नंबर ख़रीदा है। इसके बाद वह नंबर न केवल केरल का बल्कि पूरे भारत का सबसे महँगा नंबर बन गया है। जानकारी के अनुसार उस नंबर को बेचने के लिए एक नीलामी का आयोजन किया गया था, जहाँ बोली लगाकर इस ख़ास नंबर को तिरुवनंतपुरम के रहने वाले के एस बालागोपाल ने ख़रीदा है।
शाइन युसेफ ने लगाई थी नंबर के लिए 25 लाख रुपए की बोली
बालागोपाल ने जो ख़ास नंबर KJ-01CK-1 ख़रीदा है, उसकी नीलामी सोमवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में रखी गई थी। नीलामी की शुरुआत 500 रुपए से शुरू हुई थी। आख़िर में बालागोपाल ने 30 लाख रुपए की बोली लगाकर नंबर अपने नाम कर लिया। इसके अलावा आवेदन के लिए अलग से 1 लाख रुपए देने पड़े। बोली के दौरान बालागोपाल को शाइन युसेफ से टक्कर मिल रही थी। हालाँकि, उन्होंने 25 लाख रुपए के बाद बोली बंद कर दी थी।
प्रमुख दवा वितरण कंपनी देवी फार्मा के मालिक हैं बालागोपाल
बालागोपाल को फैंसी नंबर्स का बहुत शौक़ है। वो बताते हैं कि उन्हें नंबरों पर पैसे ख़र्च करके पछतावा नहीं होता है। इसके साथ ही वो प्राकृतिक आपदा के समय भी दिल खोलकर दान करते हैं। इससे पहले 2017 में बालागोपाल ने अपनी टोयोटा लैंड क्रूज़र के लिए 19 लाख रुपए देकर KL-01CB-1 नंबर ख़रीदा था। बालागोपाल प्रमुख दवा वितरण कंपनी देवी फार्मा के मालिक हैं। बालागोपाल के गैराज में कई महँगी कारें हैं।
महँगा नंबर ख़रीदने का रिकॉर्ड था हरियाणा के व्यक्ति के नाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले महँगा नंबर ख़रीदने का रिकॉर्ड हरियाणा के एक व्यक्ति के नाम था। उन्होंने अपनी मर्सीडिज बेंज़ S क्लास के लिए ख़ास नंबर ख़रीदने के लिए 26 लाख रुपए चुकाए थे।