Page Loader
विनफास्ट आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार से कर रही बातचीत, जानिए क्या है योजना
विनफास्ट भारत में इस त्योहारी सीजन से पहले 2 गाड़ियां लॉन्च करेगी (तस्वीर: विनफास्ट)

विनफास्ट आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार से कर रही बातचीत, जानिए क्या है योजना

Jun 01, 2025
01:55 pm

क्या है खबर?

वियतनाम की कार निर्माता विनफास्ट की मूल कंपनी विन्ग्रुप भारत में अपने परिचालन का विस्तार करने के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकारों के साथ बातचीत रही है। इसके साथ ही कंपनी तमिलनाडु के थूथुकुडी में 2 अरब डॉलर (170 अरब रुपये) की लागत से प्लांट स्थापित करने जा रही है। इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता इस साल त्यौहारी सीजन से पहले भारतीय बाजार में अपनी VF7 और VF6 मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है।

तमिलनाडु 

कंपनी ने इस कारण चुना तमिलनाडु

विनफास्ट एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) फाम सान चौ ने PTI से कहा, "हमने कई राज्यों का दौरा किया और कई स्थानों का निरीक्षण किया। आखिरकार, तमिलनाडु के थूथुकुडी पर ध्यान केंद्रित किया, क्योंकि यह लॉजिस्टिक लाभ प्रदान करता है, पास में एक बंदरगाह और हवाई अड्डा है।" उन्होंने कहा, "हम अन्य राज्यों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं। हमारा समूह भारत को प्रमुख बाजार के रूप में देखता है और हम यहां बड़ी उपस्थिति बना सकते हैं।"

डीलरशिप 

डीलरशिप नेटवर्क का भी करेगी विस्तार 

कंपनी ने बताया कि तमिलनाडु के अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकारों के साथ वहां कारखाना स्थापित करने के लिए बातचीत चल रही है। विनफास्ट पूरे भारत में एक उचित ब्रांड उपस्थिति स्थापित करेगी और प्रत्येक शहर की क्षमता के आधार पर डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करना जारी रखेगी। चौ ने कहा, "इन सबके अलावा, भारत में मौजूदा निवेश का माहौल बहुत आकर्षक है और हम जानते थे कि देश में प्रवेश करने का यह सही समय है।"