
नए अवतार में सड़कों पर धूम मचाता दिख सकता है लम्ब्रेटा स्कूटर
क्या है खबर?
लम्ब्रेटा स्कूटर एक समय पर भारतीय सड़कों की शान कहे जाते थे। अपने खास इटैलियन डिजाइन के कारण ये स्कूटर भारत में खूब पसंद किए गए थे।
कुछ साल पहले इन स्कूटर का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था। अब उम्मीद की जा रही है कि ये स्कूटर एक बार फिर बाजार में दस्तक दे सकते हैं।
माना जा रहा है कि लम्ब्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द ही बाजार में उतारा जा सकता है।
प्रोडक्शन
SIL बनाती है लम्ब्रेटा स्कूटर
लम्ब्रेटा का प्रोडक्शन इटैलियन कंपनी इनोसेंटी (Innocenti) करती थी, लेकिन वित्तीय कारणों के चलते कंपनी ने इसका प्रोडक्शन रोक दिया था।
भारत सरकार ने इनोसेंटी से 1972 में मशीनरी खरीद ली थी। तब तक स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड (SIL) अस्तित्व में आ चुकी थी।
SIL ने तिपहिया वाहन 'विक्रम' का प्रोडक्शन शुरू कर दिया। दशकों तक भारत में इन तिपहिया वाहनों का सार्वजनिक यातायात के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है।
अभी लम्ब्रेटा स्कूटर बनाने का अधिकार SIL के पास है।
फैसला
कंपनी की बैठक में हुआ फैसला
बीते शुक्रवार को SIL के बोर्ड की बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि कंपनी को अपने उत्पादों में विविधता लाने की जरूरत है।
बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों के उतारने की योजना बनाई गई। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों का वेंचर बनाने के लिए भारत हैवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड (BHEL) और नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) समेत कई कंपनियों के संपर्क में है।
कंपनी पहले से ही 7 सीटों वाला विक्रम इलेक्ट्रिक व्हीकल ला चुकी है। इसे जल्द ही कमर्शियली लॉन्च किया जाएगा।
योजना
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर फोकस कर रही कंपनी
कंपनी 'विक्रम' को इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन में बदलने की योजना बना रही है।
इसे पैसेंजर और गुड्स कैरियर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
पैसेंजर वेरिएंट में यह चार सीटर लेआउट के साथ आएगा, वहीं गुड्स कैरियर सेगमेंट में इसे एक टन कैटेगरी में उतारा जाएगा।
इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कंपनी ने कहा कि वो इलेक्ट्रिक लम्ब्रेटा लाने की योजना बना रही है।
अगर ऐसा होता है तो इसकी लोकप्रियता देखने वाली होगी।