हुंडई की पैरों वाली कार सिर्फ सड़क पर चलेगी नहीं, दीवार पर भी चढ़ेगी, देखें वीडियो
अब तक आपने कार को पहियों के सहारे चलते देखा होगा, लेकिन वो दिन दूर नहीं है जब आप कारों को पैरों के सहारे चलते देखेंगे। इसे पढ़कर भले ही आप यकीन नहीं कर पा रहे हैं, पर ऐसा होने वाला है। कार निर्माता कंपनी हुंडई ने कंज्यूमर इलेक्ट्रिक शो (CES) में एक कॉन्सेप्ट कार 'एलीवेट' को पेश किया है। यह कार अलग-अलग स्थितियों के हिसाब से खुद की बॉडी को एडजस्ट कर सकती है।
तीन साल से इस कॉन्सेप्ट पर काम कर रही है हुंडई
हुंडई इस कॉन्सेप्ट पर पिछले तीन सालों से काम कर रही है। मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर आधारित यह चार पैरों वाली कार होगी। इसमें जगह के हिसाब से अपनी बॉडी को एडजस्ट करने की क्षमता है। इसमें चार पहियों के साथ-साथ मैकेनिकल पैर भी दिए गए हैं। सड़क पर चलते समय यह पहियों के सहारे चलेगी, वहीं ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलते हुए यह मैकेनिकल पैरों के सहारे चल या रेंग भी सकती है।
खास कामों के लिए तैयार की गई है यह कार
कंपनी ने इसे रोजाना के कामों के लिए नहीं बल्कि खास कामों के लिए डिजाइन किया है। कंपनी का कहना है कि इसे ऐसी जगहों पर जाने के लिए बनाया जाएगा, जहां आजतक कोई दूसरा वाहन नहीं पहुंचा है। कंपनी ने दावा किया है कि यह पहाड़ों या ऊंच-नीचे रास्तों पर आराम से चल सकती है। इसकी एक और खासियत यह होगी कि यह 5 फीट तक की ऊंचाई वाली दीवार पर आराम से चढ़ सकती है।
अभी तक केवल कॉन्सेप्ट तैयार
कंपनी ने बताया कि इस कार को आपदाग्रस्त इलाकों में राहत कार्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अभी तक इस कार का केवल कॉन्सेप्ट तैयार हुआ है। इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी इसका प्रोडक्शन कब तक शुरू करेगी। हालांकि, कॉन्सेप्ट कारों की कई चरणों में टेस्टिंग को पार करने के बाद प्रोडक्शन के लिए भेजा जाता है। अगर यह कार बाजार में आती है तो एक नए ट्रेंड की शुरुआत हो सकती है।