Page Loader
अपने गार्डन से मक्खियों को दूर करना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीके
पेड़-पौधों से मक्खियां दूर करने के तरीके

अपने गार्डन से मक्खियों को दूर करना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीके

लेखन अंजली
Sep 12, 2021
06:56 pm

क्या है खबर?

अगर गार्डन में मक्खियां आ जाएं तो ये गार्डन के लुक के साथ-साथ पेड़-पौधों को भी काफी नुकसान पहुंचाती हैं। दरअसल, ये पेड़-पौधों की पत्तियों खाने लगती हैं और ऐसे में अगर समय पर इन्हें गार्डन से दूर न किया जाए तो ये पेड़-पौधों को बहुत खराब कर सकती हैं। आइए आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने गार्डन से मक्खियों को दूर रख सकते हैं।

#1

लौंग के पानी का करें इस्तेमाल

गार्डन से मक्खियों को दूर करने के लिए लौंग के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पहले एक बर्तन में दो गिलास पानी भरें और इसमें 25-30 लौंग डालकर 24 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। ध्यान रखें कि पानी धूप में नहीं रखना है, बल्कि घर के अंदर किसी छांव वाली जगह पर रखना है। जब 24 घंटे पूरे हो जाए तो पानी को एक स्प्रे बोतल में भरकर पेड़-पौधों पर इसका छिड़काव करें।

#2

सफेद सिरका आएगा काम

अगर आपके गार्डन में मक्खियां घुस गई हैं तो उन्हें हमेशा के लिए पौधों से दूर करने में सफेद सिरका आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरका और पानी की बराबर मात्रा मिलाएं और फिर इस मिश्रण का छिड़काव पौधों पर अच्छे से करें। सिरके की तेज गंध से मक्खियां कुछ ही मिनट में पौधों से दूर हो जाएंगी और उन पर वापस नहीं बैठेंगी।

#3

नींबू का रस भी है प्रभावी

अपने गार्डन को मक्खियों से बचाने के लिए आप नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए रूई को नींबू के रस में भिगोकर अपने पौधों के गमले में रख दें या फिर एक स्प्रे बोतल में नींबू के रस और पानी की बराबर मात्रा मिलाएं और इस मिश्रण का छिड़काव अपने पौधों पर करें। नींबू के रस की महक से मक्खियां बहुत जल्द ही पौधों से दूर होने लगेंगी।

#4

नीम का तेल भी है कारगर

नीम का तेल कई औषधीय गुणों से समृद्ध होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल कई शारीरिक समस्याओं के उपचार के लिए किया जाता है। हालांकि इसक इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है और आप चाहें तो नीम के तेल का इस्तेमाल अपने गार्डन से मक्खियों को दूर भगाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए दो गिलास पानी और पांच-छह चम्मच नीम का तेल मिलाएं और इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर इसका छिड़काव पौधों पर करें।