
भारत के अलावा ये देश भी मनाते हैं शिक्षक दिवस, जानिए कब और कैसे
क्या है खबर?
हर साल भारत में 05 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
वहीं, दुनिया के अलग-अलग देशों में शिक्षक दिवस मनाने की तारीख और कारण भिन्न है।
खैर, वजह चाहें जो भी हर देश के लिए शिक्षक दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करना होता है।
आइए आज हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से देश कब और किस वजह से शिक्षक दिवस मनाते हैं।
#1
चीन
चीन में 1931 में राष्ट्रीय केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस की स्थापना की गई, जिसे 1932 में चीन गणराज्य की केंद्र सरकार ने अपनाया था।
इसके बाद 1939 में कन्फ्यूशियस के जन्मदिन यानि 27 अगस्त को हर साल शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा। बता दें कि कन्फ्यूशियस चीन के प्रसिद्ध शिक्षक, फिलोसॉफर और पॉलिटिकल थियोरिस्ट थे।
हालांकि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना सरकार ने 1951 में इसे निरस्त कर दिया और 10 सितंबर 1985 में फिर से इसे स्थापित किया गया।
#2
अमेरीका
अमेरिका में शिक्षक दिवस मई के पहले हफ्ते के मंगलवार को मनाया जाता है और इस दिन गैर-सरकारी अवकाश होता है।
अमेरिका में इस दिन को धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है। वहीं, इस दिन शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए स्कूलों में कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
बता दें कि अमेरिका में कहीं-कहीं यह उत्सव मई के पूरे हफ्ते तक जारी रहता है।
#3
थाईलैंड
थाईलैंड में भी बड़ी ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया जाता है। बता दें कि यहां पर हर साल 16 जनवरी को यह खास दिवस मनाया जाता है।
इस दिन को 21 नवंबर, 1956 को सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा द्वीप राष्ट्र में शिक्षक दिवस के रूप में अपनाया गया था।
थाईलैंड में पहला शिक्षक दिवस 1957 में आयोजित किया गया था और तब से अब तक इस दिन थाईलैंड के स्कूलों में छुट्टी होती है।
#4
ईरान
ईरान में हर साल शिक्षक दिवस 2 मई को मनाया जाता है।
बता दें कि ईरान में इस खास दिन को ईरानी प्रोफेसर अयातुल्ला मुर्तजा मोताहारी की हत्या की याद में मनाया जाता है, जो कि एक प्रसिद्ध लेखक और एक कालातीत शिक्षक थे और उनकी हत्या 2 मई, 1980 में कर दी गई थी।
इस दिन ईरान के छात्र-छात्राएं उनके सम्मान में अपने शिक्षकों को फूल के साथ-साथ तरह-तरह के तोहफे भेंट करते हैं।