Page Loader
समस्याओं को दूर कर त्वचा को निखारने में सहायक हैं अखरोट के ये फेस पैक
त्वचा के लिए लाभदायक हैं अखरोट के ये फेस पैक

समस्याओं को दूर कर त्वचा को निखारने में सहायक हैं अखरोट के ये फेस पैक

लेखन अंजली
Sep 03, 2021
10:35 pm

क्या है खबर?

अखरोट स्वाद के साथ-साथ कई पोषक गुणों का खजाना हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इनके इस्तेमाल से त्वचा को अनेकों लाभ मिल सकते हैं। दरअसल, अखरोट में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट और स्वस्थ रखने के साथ-साथ निखारने में मदद कर सकते हैं। आइए आज हम आपको अखरोट के कुछ ऐसे फेस पैक की रेसिपी बताते हैं, जिनका इस्तेमाल त्वचा के लिए लाभदायक है।

#1

अखरोट और शहद का फेस पैक

फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: एक कटोरी में दो चम्मच अखरोट का पाउडर और एक चम्मच चम्मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को हल्के हाथों से अपने चेहरे पर लगाएं और जब फेस पैक अच्छे से सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धोकर तौलिये से सुखा लें। अंत में चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें। फायदा: इस फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आता है।

#2

अखरोट और योगर्ट का फेस पैक

फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच अखरोट का पाउडर और एक बड़ी चम्मच योगर्ट को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। फायदा: यह फेस पैक चेहरे को नमी देने के साथ उसकी गहराई से सफाई भी करता है, जिसके कारण दाग-धब्बों से छूटकारा मिल सकता है।

#3

अखरोट और केले का फेस पैक

फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक केले को ब्लेंड कर लें। अब इसे कटोरी में एक बड़ी चम्मच अखरोट के पाउडर के साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। अंत में चेहरे को तौलिये से टैप-टैप करके सुखा लें। फायदा: मुंहासे और ब्लैकहेड्स रहित चेहरा पाने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद हो सकता है।

#4

अखरोट, दालचीनी और दूध का फेस पैक

फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच अखरोट का पाउडर, आधी बड़ी चम्मच दालचीनी का पाउडर और दो बड़ी चम्मच दूध को अच्छे से मिला लें। फिर इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाकर इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। फायदा: यह फेस पैक बढ़ती उम्र के प्रभावों को कम कर सकता है।