ट्यूब लाइट और बल्ब को आसानी से साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके
अगर समय-समय पर ट्यूब लाइट और बल्ब की सफाई न की जाए तो इन पर इतनी गंदगी जमा हो जाती है कि कमरे में रोशनी भी कम दिखने लगती है। हालांकि, कई लोगों का यह डर होता है कि कहीं ट्यूबलाइट और बल्ब को साफ ये टूट न जाए या फिर काम करना बंद कर दे। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आइए आज हम आपको ट्यूबलाइट और बल्ब को सुरक्षित साफ करने के तरीके बताते हैं।
इन बातों पर दें ध्यान
अगर आप अपने घर की ट्यूब लाइट और बल्ब को साफ करने वाले हैं तो पहले यह तय कर लें कि इन्हें इनकी जगह पर ही साफ करना है या फिर होल्डर से बाहर निकालकर। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी आसानी से इनकी सफाई कर पाएंगे। इसके अलावा, ट्यूब लाइट पर गंदगी और दाग दिखे तो तय करें कि ड्राई डस्टिंग करनी है या फिर किसी सॉल्यूशन की जरूरत पड़ेगी।
ड्राई डस्टिंग करें
अगर आप ट्यूबलाइट या बल्ब को निकालकर साफ नहीं कर रहे हैं तो पहले इनके स्विच बंद कर दें, फिर ड्राई डस्टिंग के लिए अपने पास एक लिंट फ्री कपड़ा और सॉफ्ट ब्रिसल्स वाला एक ब्रश रखें। इसके बाद ट्यूब टाइट और बल्ब की धूल-मिट्टी को झाड़े, फिर इन पर किसी लिंट फ्री कपड़े को फेरें। हालांकि, ध्यान रखें कि ड्राई डस्टिंग करते समय आपको ज्यादा जोर से हाथ नहीं चलाना है।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
अगर ट्यूब लाइट और बल्ब पर जिद्दी दाग है तो उन्हें साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का सॉल्यूशन बना सकते हैं। इसके लिए दो कप पानी में दो छोटी चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं, फिर इस मिश्रण में माइक्रोफाइबर कपड़े को भिगोकर निचोड़ें और इसे बहुत ही हल्के हाथों से ट्यूबलाइट या बल्ब में फेरें। इसके बाद ट्यूब लाइट और बल्ब को एक सूखे साफ कपड़े से पोंछे। इससे जिद्दी दाग तुरंत साफ हो जाएंगे।
सफेद सिरका आएगा काम
आप चाहें तो ट्यूब लाइट और बल्ब को साफ करने के लिए सफेद सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले दो कप पानी में दो चम्मच सफेद सिरका अच्छे से मिलाएं। इसके बाद किसी साफ कपड़े को मिश्रण से भिगोकर निचोड़े, फिर इसे बहुत ही हल्के हाथों से ट्यूबलाइट या बल्ब में फेरें। ध्यान रखें कि यह सॉल्यूशन सीधे ट्यूब लाइट और बल्ब पर न डालें क्योंकि इससे ये खराब हो सकते हैं।