कुछ यूं सजाएं करवाचौथ की पूजा थाली, लगेगी बहुत खूबसूरत
करवा चौथ का त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए खास होता है और इस दौरान उनके लिए कपड़े और गहनों के अलावा करवा चौथ की पूजा थाली बहुत महत्वपूर्ण होती है। वैसे तो बाजार में कई तरह की सजावटी करवा चौथ की थाली उपलब्ध है, लेकिन महिलाएं चाहें तो उनसे भी खूबसूरत थाली खुद घर पर सजा सकती हैं। आइए आज हम कुछ ऐसे बेहतरीन आइडियाज बताते हैं, जिन्हें अपनाकर करवा चौथ की थाली को आसानी से सजाया जा सकता है।
रंगीन कागज से सजाएं
आजकल बाजार में कई तरह के रंगीन पेपर मौजूद है, इसलिए यह आपकी पसंद है कि आप कैसा पेपर चुनती हैं। जब आप अपनी पसंद के अनुसार रंगीन पेपर खरीद लाएं तो उसे एक बड़ी थाली के बीचों-बीच गोंद से चिपकाएं। थाली के साथ ही आप चांद देखने वाली छन्नी और कलश को भी रंगीन पेपर से सजा सकती हैं। बस यह आपकी क्रिएटिविटी पर निर्भर करता है कि आप अपनी पूजा की थाली को कैसा रूप देना चाहती हैं।
डिजाइनर गोटे का करें इस्तेमाल
सबसे पहले एक स्टील की थाली के अंदर अपने पसंदीदा डिजाइन और रंग वाले कपड़े को गोंद से चिपकाएं। ध्यान रखें कि थाली को सजाने के लिए सूती कपड़े या फिर ऐसे कपड़े का इस्तेमाल करना है, जो थाली पर आसानी से चिपक जाए। इसके बाद थाली के किनारे पर डिजाइनर गोटा पट्टी चिपकाकर इसे कुछ देर के लिए पंखे के नीचे रख दें। गोटे की सजावट आप कलश और छन्नी में भी कर सकती हैं।
मोतियों से सजाएं
महिलाएं चाहें तो अपनी करवा चौथ की थाली को तरह-तरह के मोतियों से भी सजा सकती हैं। इसके लिए पहले अपनी थाली पर एक्रिलिक पेंट करें या फिर अपना पसंदीदा रंगीन पेपर इसके बीचों-बीच गोंद से चिपकाएं। ध्यान रखें कि रंगीन पेपर प्लेन होना चाहिए यानी उस पर किसी भी तरह का डिजाइन न हो। इसके बाद आप थाली पर किसी भी डिजाइन में मोतियों को गोंद से चिपकाएं। इसी तरह अपने कलश और छन्नी को भी मोतियों से सजाएं।
छोटे-छोटे शीशों से सजाएं थाली
सबसे पहले स्टील की थाली को अपने पसंदीदा ऑयल पेस्टल वॉटर कलर से रंगें, फिर इसे सुखाने के लिए पंखे के नीचे छोड़ दें। जब रंग अच्छे से सूख जाए तो थाली पर किसी भी डिजाइन में छोटे-छोटे शीशे गोंद से चिपकाएं। आप चाहें तो इसके साथ मोती और गोटा पट्टी भी थाली पर चिपका सकते हैं। थाली के साथ ही छन्नी और कलश को भी शीशों से सजाकर खूबसूरत बनाएं।