Page Loader
त्वचा पर मुंहासे हो गए हैं तो स्क्रब करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
मुंहासों वाली त्वचा पर ऐसे करें स्क्रब

त्वचा पर मुंहासे हो गए हैं तो स्क्रब करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

लेखन अंजली
Oct 15, 2021
06:00 pm

क्या है खबर?

त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए समय-समय पर स्क्रब करना बहुत जरूरी है, वर्ना गंदगी की वजह से त्‍वचा पर डेड स्किन की परत जम जाती है जो साफ न की जाए तो त्‍वचा पर तरह-तरह की परेशानियां हो जाती हैं। हालांकि अगर त्वचा पर मुंहांसे हो गए हैं तो आपको स्क्रब करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। आइए जानते हैं कि मुंहासे वाली त्वचा पर स्क्रब करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

#1

त्वचा के प्रकार के अनुसार चुनें स्क्रब

इस स्किन केयर स्टेप के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार स्क्रब का चयन करें। अगर आपकी त्‍वचा पर बहुत अधिक मुंहासे हैं तो आपको जेल बेस्‍ड स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करना चाहिए। हालांकि अगर आप बाजारी स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो घर पर एलोवेरा जेल और सूजी को मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर इसका इस्तेमाल त्वचा पर स्क्रब के तौर पर करें।

#2

माइल्‍ड होना चाहिए स्‍क्रब

इन दिनों बाजार में माइल्‍ड और स्‍ट्रॉन्‍ग दोनों तरह के स्‍क्रब मौजूद हैं, लेकिन अगर आपकी त्वचा पर मुंहासे हैं तो आप सिर्फ माइल्‍ड स्‍क्रब का ही इस्‍तेमाल करें। स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करते समय इस बात का ध्‍यान रखें कि मुंहासे वाली जगह पर स्‍क्रब नहीं लगना चाहिए। भले ही मुंहासे सूख रहे हों, तब भी आपको उस पर स्‍क्रब नहीं लगाना है क्योंकि इससे आपकी समस्या बढ़ सकती है।

#3

स्‍क्रब का ऐसे करें इस्‍तेमाल

मुंहासे वाली त्‍वचा पर सीधा स्‍क्रब न लगाएं बल्कि हाथ में थोड़ा सा स्‍क्रब लें और उसमें थोड़ा पानी मिलाकर धीरे-धीरे चेहरे पर लगाएं। इसके बाद हल्के हाथों से स्क्रब को त्वचा पर रगड़ें। हालांकि मुंहासे वाली त्‍वचा पर दो मिनट से ज्‍यादा स्‍क्रब न करें। वहीं अगर आपको मुंहासों के कारण दर्द है तो त्वचा पर स्क्रब न करें और स्किन डॉक्टर की सलाह के अनुसार त्वचा पर स्किन केयर प्रो़डक्ट्स का इस्तेमाल करें।

#4

स्क्रब के बाद जरूर करें ये काम

जब भी आप अपनी मुंहासों वाली त्वचा पर स्क्रब करें तो इसके पांच से छह मिनट के बाद फेशियल स्‍टीम लें। इससे रोमछिद्र खुल जाते हैं और उनमें मौजूद गंदगी बाहर निकल जाती है। इसके साथ ही अगर मुंहासों में मवाद भरा है तो वह भी ढीला होकर खुद ही निकल जाता है। फेशियल स्‍टीम लेने के बाद चेहरे पर एक अच्‍छा सा फेस पैक जरूर लगाएं ताकि खुले रोमछिद्र बंद हो जाएं।