
बिहार: युवती को फूफा से हुआ प्यार, शादी के 45 दिन बाद कराई पति की हत्या
क्या है खबर?
बिहार में इंदौर की सोनम और राजा रघुवंशी जैसा मामला सामने आया है। यहां के औरंगाबाद जिले में एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। युवती का नाम गुंजा सिंह है। वह अपने 55 वर्षीय सगे फूफा जीवन सिंह से प्यार करती थी और उनके साथ रहना चाहती थी। पुलिस का कहना है कि इस अनैतिक संबंधों के कारण गुंजा ने अपने पति प्रियांशु उर्फ छोटू की शादी के 45 दिन बाद हत्या की।
हत्या
गूंजा और फूफा ने भाड़े के हत्यारों को हायर किया था
पुलिस ने बताया कि गूंजा और प्रियांशु की शादी अप्रैल में हुई थी, लेकिन इससे पहले से गूंजा और जीवन सिंह का प्रेम संबंध चल रहा था। प्रियांशु को यह बात पता चली तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया और दोनों के रिश्ते में अड़चन पैदा की। इससे नाराज होकर गूंजा ने फूफा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची। उसने हत्या को अंजाम देने के लिए भाड़े के हत्यारों को हायर किया था।
जांच
बाइक से आते समय मारी गोली
पुलिस ने बताया कि 24 जून की रात को प्रियांशु बाइक से वाराणसी से अपने गांव बड़वान लौट रहे थे, तब गूंजा ने हत्यारों को उनकी लोकेशन बताई। इसके बाद उनको रास्ते में गोली मारी गई। पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया, जिसने कॉल डिटेल और शक के आधार पर गूंजा को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान गूंजा ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने जीवन, जयशंकर और मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया है।
घटना
क्या है राजा और सोनम रघुवंशी हत्याकांड का मामला?
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी सोनम से 11 मई को हुई थी। दोनों 20 मई को हनीमून मनाने मेघालय गए थे। 23 मई को शिलांग में राजा-सोनम की उनके परिवार से फोन पर बात हुई। उसके बाद फोन बंद हो गया। परिजन शिलॉन्ग पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 2 जून को राजा का शव खाई में मिला। सोनम 8 जून को गाजीपुर ढाबे पर मिली। उसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।