आपके कई कामों को आसान बना देंगे नेल पेंट से जुड़े ये हैक्स
नाखूनों को रंगने के लिए कई महिलाएं नेल पेंट का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेल पेंट का इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। इसकी मदद से आप अपनी रोजमर्रा की कई छोटी-बड़ी समस्याओं को आसानी से सुलझा सकते हैं या इसका किसी चीज के विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप नेल पेंट का इस्तेमाल किन-किन कामों के लिए कर सकते हैं।
नेल पेंट से हैंगर्स को करें ठीक
अगर आपकी अलमारी में रखे हैंगर्स के रंग उड़ गए हैं या उनसे कपड़े गिर जाते हैं तो आप अपनी इन परेशानियों के समाधान के लिए नेल पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हैंगर्स को उनके रंग के मुताबिक नेल पेंट से रंगे। वहीं अगर हैंगर्स से कपड़े उतरकर गिर जाते हैं तो इनकी उस जगह पर ट्रांसपेरेंट नेल पेंट की मोटी परत बना दें जहां इन पर कपड़े टांगे जाते हैं।
अपने कपड़ों की बटनों को करें सुरक्षित
आप चाहें तो अपने कपड़ों की बटनों को सुरक्षित करने के लिए भी नेल पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कपड़ों के बटनों के धागों पर थोड़ी सी ट्रांसपेरेंट नेल पेंट लगा दें और इन्हें कुछ देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। नेल पेंट बटन के धागे को ढीला होने से रोकने में मदद करेगी और बटनों को लंबे समय तक टाइट रखेगी जिसके चलते बटन नहीं निकलेंगी।
कटने पर लगाएं नेल पेंट
अगर किसी कारणवश आपकी कोई उंगली या फिर पैर हल्का-फुल्का कट जाता है और उससे खून निकलने लगता है तो आप इसे रोकने के लिए नेल पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्का-फुल्का कटने पर जब हाथ या पैर से खून निकले तो पहले चोट को रूई से साफ कर लें और फिर इस पर नेल पेंट लगाकर उसे सूखने के लिए छोड़ दें। इससे खून निकलना बंद हो जाएगा। आज भी गांव-देहात के लोग ऐसा करते हैं।
छोटे-छोटे पेच को टाइट करने के लिए करें इस्तेमाल
आप चाहें तो नेल पेंट का इस्तेमाल करके अपने घर में मौजूद कई चीजों के छोटे-छोटे पेच भी टाइट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपके चश्मे का फ्रेम ढीला हो गया है तो समझ जाइए कि इसके पेच ढीले हो गए हैं। इन्हें ठीक करने के लिए सबसे पहले पेच को एक छोटे स्क्रयू ड्राइवर से टाइट करके इन पर ट्रांसपेरेंट नेल पेंट लगाएं और इन्हें सूखने दें।