Page Loader
खराब बल्ब को न समझें बेकार, इस तरह करें इसका दोबारा इस्तेमाल

खराब बल्ब को न समझें बेकार, इस तरह करें इसका दोबारा इस्तेमाल

लेखन अंजली
Jan 19, 2021
12:45 pm

क्या है खबर?

घर में ऐसी कई चीजें मौजूद होती हैं जिनका इस्‍तेमाल एक निश्चित समय तक ही किया जा सकता है और इसके बाद वह खराब हो जाती हैं। इन चीजों में से एक है लाइट बल्‍ब, जो अगर खराब हो जाता है तो उसे फेंकने के अलावा और कोई विकल्प नहीं सूझता है। हालांकि अगर आप चाहें तो थोड़ी क्रिएटिविटी करके खराब बल्ब का दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए फिर खराब बल्ब से जुड़े हैक्स के बारे में जानते हैं।

#1

मोमबत्ती बनाएं

बल्‍ब के खराब हो जाने के बाद भी आप उसे रोशनी फैलाने के लिए इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इससे हमारा मतलब यह है कि आप खराब बल्ब से मोमबत्ती बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले खराब बल्ब में ऊपर से एक छेद करें और इसमें कुछ कम वजन वाले छोटे-छोटे चिकने पत्‍थर डाल दें। इसके बाद बल्‍ब में मिट्टी का तेल और एक धागा डालें। अब इस बल्ब को मोमबत्ती की तरह इस्तेमाल करके घर को रोशन करें।

#2

तैयार करें प्लांस वास

आप चाहें तो खराब बल्ब से प्लांट वास भी बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले बल्ब के स्टील वाले हिस्से को प्लास या पेंचकस की मदद से निकाल दें और फिर इसमें थोड़ा पानी भर दें। ध्यान रखें कि पानी बल्ब से पानी बाहर न निकले। इसके बाद किसी भी तरह के छोटे पौधे को जड़ समेत बल्ब के अंदर डालें। अब तैयार बल्ब प्लांट वास को किसी स्टैंड पर रखें और टेबल पर सजा दें।

#3

बनाएं सैंड ग्‍लास क्‍लॉक

अगर आपके घर में दो खराब बल्ब रखे हुए हैं तो आप उनसे सैंड ग्‍लास क्‍लॉक बनाकर घर को सजा सकते हैं या किसी को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। सैंड ग्‍लास क्‍लॉक बनाने के लिए सबसे पहले एक जैसे दो खराब बल्बों के पीछे से पिन हटाकर उनमें छोटे छेद कर लें। अब एक बल्ब में रेत भरें और दोनों बल्‍ब के छेदों को एक-दूसरे से मिलाते हुए बल्लों को आपस में गोंद से चिपका दें।

#4

बतौर स्‍प्रे बोतल करें इस्तेमाल

अगर आपके घर में कुछ ऐसे बड़े आकार के डिजाइनर खराब बल्ब रखे हुए हैं जो कहीं से भी टूटे हुए नहीं हैं तो आप उनसे स्प्रे बोतल बना सकते हैं, विशेषकर ऐसे बल्‍ब जो आगे से फ्लैट होते हैं, उनसे बहुत आसानी से स्‍प्रे बोतल बन जाती हैं। इसके लिए सबसे पहले बल्‍ब के पीछे एक छेद करके उसमें पानी भरें और फिर उस पर स्‍प्रे मशीन लगा दें। आपकी स्प्रे बोतल तैयार है।