आपके कई कामों को आसान बना सकते हैं शेविंग क्रीम से जुड़े ये हैक्स
हमारे घर में ऐसी कई चीजें होती हैं जिनका एक से ज्यादा तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है और शेविंग क्रीम भी इन्हीं चीजों में से एक है। भले ही आपको लगता हो कि इसका इस्तेमाल सिर्फ दाढ़ी-मूंछ साफ करने के लिए किया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है। चलिए फिर जिस तरह हमने आपको प्याज के हैक्स बताए थे, ठीक उसी तरह आज हम आपको शेविंग क्रीम से जुड़े कुछ हैक्स बताते हैं।
चांदी की चीजों को साफ करें
अगर आपके पास चांदी की ऐसी कोई चीज है जो काली पड़ गई है तो इसे साफ करने के लिए आप शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए काली पड़ चुकी चांदी की चीज पर शेविंग क्रीम लगाकर इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर इसे पानी से धो लें। इसके बाद इस चीज को टिशू पेपर से अच्छे तरह पोंछकर रख दें। ऐसा करने पर चांदी का सारा कालापन चला जाएगा।
घर के शीशों को चमकाएं
अगर आपको घर के आईनों और कांच की खिड़कियों को चमकाने के लिए कई मशक्कतें करनी पड़ती है तो आप इस काम को शेविंग क्रीम के इस्तेमाल से काफी आसान बना सकते हैं। इसके लिए कांच की चीजों पर शेविंग क्रीम को अच्छे से घिसकर उन पर एल्कोहल युक्त क्लीनर का छिड़काव करें और फिर उन्हें किसी नरम कपड़े से पोंछ लें। ऐसा करने पर कांच की चीजें बिल्कुल साफ हो जाएंगी।
नेल पेंट रिमूवर की तरह करें इस्तेमाल
सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन शेविंग क्रीम महिलाओं के भी काम आ सकती है। दरअसल, महिलाएं शेविंग क्रीम को नेल पेंट रिमूवर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पहले नाखूनों पर शेविंग क्रीम लगाकर उन्हें 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर उन्हें कॉटन पैड से पोंछ लें। ऐसा करने से नेल पेंट नाखूनों से साफ हो जाएगा। हालांकि शेविंग क्रीम को नेल पेंट हटाने का परमानेंट सॉल्यूशन न समझें।
माइक्रोवेव की करें सफाई
जब भी आपको अपने माइक्रोवेव का बाहरी भाग गंदा लगे तो इसे साफ करने के लिए भी आप शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले शेविंग क्रीम को फेंटकर झाग बना लें और फिर इन झागों को माइक्रोवेव पर लगाएं। झागों को 10 मिनट के लिए माइक्रोवेव पर लगे रहने दें और फिर इसे सूखे कपड़े से पोंछ दें। ऐसा करते समय गीले कपड़े या पानी का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।