बाथरूम को डिजाइन करवाते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान
घर के हर हिस्से की तरह बाथरूम की देख-रेख भी बहुत जरूरी है। एक वक्त आता है, जब किसी न किसी कारणवश बाथरूम को रिनोवेट करने की जरूरत होती है। बाथरूम रिनोवेशन का काम इतना भी आसान नहीं होता। कई बार बाथरूम रिनोवेशन के दौरान अंजाने में कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां हो जाती हैं, जिसके कारण न सिर्फ जेब का भार बढ़ जाता है बल्कि बाथरूम को भी परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता। आइए कुछ टिप्स जानें।
प्लानिंग को नजरअंदाज करना
बाथरूम डिजाइन करवाते समय यह सबसे जरूरी स्टेप है, जिसको लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, खासकर अगर आप बाथरूम को पूरी तरह से दोबारा बनवा रहे हैं तो ऐसे में पहले प्लानिंग जरूर करें। उदाहरण के लिए आपके नए बाथरूम का लुक कैसा होना चाहिए? उसके लिए किस मैटिरियल को चुनना सही रहेगा? आपका बजट कितना है? आदि। इसके लिए आप घर के सदस्यों के साथ-साथ कॉन्ट्रैक्टर की मदद लें।
स्पेस का ख्याल न रखना
जब भी आप बाथरूम को नया लुक देने की चाह रखते हैं तो सबसे पहले दिमाग में यही ख्याल आता है कि वह देखने में कैसा होगा और यही सबसे बड़ी गलती है। एक बार बाथरूम रिनोवेट हो जाने के बाद आप उसे कई तरह से सजा सकते हैं, लेकिन आपके लिए सबसे जरूरी स्टेप यह होना चाहिए कि आपके पास बाथरूम के लिए कितना स्पेस है और आप उसे अच्छे से किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
गलत मैटीरियल का चयन
अगर आप चाहते हैं कि आपके बाथरूम को जल्दी-जल्दी रिनोवेशन की जरूरत न पड़े तो इसके लिए जरूरी है कि आप जब भी पहली बार बाथरूम रिनोवेट करवाएं तो उसके लिए अच्छी गुणवत्ता वाले मैटीरियल का चयन करें। दरअसल, बाथरूम आपके घर का एक ऐसा हिस्सा है, जहां पर बहुत अधिक ह्यूमिडिटी होती है और वहां पर तापमान भी बार-बार बदलता है। ऐसे में गलत मैटीरियल का चयन कुछ वक्त बाद आपको फिर से परेशान करेगा।
लाइटिंग व्यवस्था पर ध्यान न देना
अगर आप चाहते हैं कि आपका बाथरूम घर के बाकि हिस्सों की तरह अच्छा लगे तो आपको उसकी लाइटिंग को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बाथरूम में आप नेचुरल लाइटिंग को बढ़ाने का प्रयास करें। अगर ऐसा संभव नहीं है तो आप बाथरूम में लाइट कलर्स का इस्तेमाल करें ताकि बाथरूम में अधिक लाइटिंग नजर आए। इसके अलावा बाथरूम के वेंटिलेशन पर भी विशेष ध्यान दें, क्योंकि यह भी बाथरूम की बेहद जरूरी चीज है।