मिनरल्स और विटामिन्स से भरपूर होता है लोबान तेल, जानिए इसके फायदे
क्या है खबर?
आमतौर पर पूजा सामग्रियों और सौंदर्य उत्पादों को बनाने के लिए लोबान तेल का इस्तेमाल किया जाता है।
इसके अलावा, आपको जानकर हैरान होगी कि लोबान तेल ऐसे खास मिनरल्स और विटामिन्स से भरपूर होता है जो कई तरह की बीमारियों और उनके गंभीर लक्षणों से राहत देने में सहायता प्रदान कर सकता है।
चलिए फिर आज हम आपको लोबान तेल के फायदों से परिचित कराते हैं, ताकि आप कुछ समस्याओं से जल्द राहत पा सके।
#1
कैंसर के जोखिमों से काफी राहत देने में मदद करता है यह तेल
कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जिसके इलाज के लिए व्यापक चिकित्सा प्रक्रिया की जरूरत होती है।
इसी के साथ औषधीय गुणों से भरपूर चीजों के इस्तेमाल के जरिए भी इस खतरनाक बीमारी से बचना आसान हो सकता है। ऐसे में लोबान तेल भी मदद कर सकता है, क्योंकि इसमें पाए जाने वाले एक विशेष प्रकार के फैनोलिक यौगिकों में एंटी-कैंसर गतिविधियां होती हैं।
इस वजह से कैंसर जोखिमों को इस तेल की मदद से कम किया जा सकता है।
#2
जोड़ो की समस्याओं से राहत देता है लोबान तेल
लोबान तेल जोड़ो के दर्द से भी राहत देने में बहुत मदद करता है, क्योंकि इसमें पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड होते है।
वैज्ञानिक अध्ययनों के अनुसार पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड रुमेटाइड अर्थराइटिस (गठिया) जैसे जोड़ों के दर्द की समस्या से बचाव कर सकते हैं।
गठिया और जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए लोबान तेल को सीधे त्वचा पर लगाया जा सकता है। यकीनन दर्द से आपको जल्द ही राहत मिलेगी।
#3
हृदय को सुरक्षा प्रदान करने में मददगार है लोबान तेल
लोबान तेल हृदय से जुड़ी समस्याओं से बचाव में करने में कारगर साबित हो सकता है।
कई अध्ययनों के मुताबिक लोबान तेल का सेवन करने से हृदय स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है, क्योंकि यह तेल रक्तचाप को नियंत्रित करके हृदय पर पड़ने वाले अनावश्यक भार को कम कर सकता है।
बता दें कि लोबान में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा जीरो होती है, जिस कारण कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित मरीजों के लिए लोबान तेल सुरक्षित हो सकता है।
#4
मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को बेहतर करता है लोबान तेल
लोबान तेल को नियासिन और विटामिन-ई जैसे पोषक गुणों का अच्छा स्रोत माना जाता है। ये दोनों गुण मस्तिष्क को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक हो सकते हैं।
इतना ही नहीं ये गुण अल्जाइमर (याददाश्त संबंधी रोग) और उम्र के साथ दिखाई देने वाली मानसिक कमजोरी को भी कम करने में सक्षम है।
इस आधार पर कहा जा सकता है लोबान तेल मस्तिष्क कार्यप्रणाली में सुधार लाने में कर सकता है।